Bhilwara फड़ चित्रकार रक्षित ने राज्यपाल मिश्र को फड़ पेंटिंग की भेंट
Apr 9, 2024, 13:00 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शहर के फड़ चित्रकार रक्षित टांक ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। मिश्र को मेवाड़ की प्रसिद्ध फड़ चित्रकारी भेंट की। राज्यपाल से संस्कृति व कला संरक्षण जैसे मुद्दों पर वार्तालाप की। राज्यपाल ने रक्षित से फड़ चित्रकारी की जानकारी ली।
राज्यपाल ने रक्षित की ओर से बनाई फड़ चित्रकारी के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रिंसिपल ओएसडी गोविंद राम, आईपीएस अभिषेक शिवहरे व रक्षित के पिता समाजसेवी भैरू सिंह टांक उपस्थित थे।