Pratapgarh के इस इलाके में हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से किसानो को लगी लाखों की चपत, इतने बीघा गेहूं जलकर खाक

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क - अरनोद थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में हाईटेंशन विद्युत लाइन के कारण बड़ा हादसा हुआ है। 33 केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। इस हादसे में तीन किसानों की करीब 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।प्रभावित किसानों में भंवर लाल मीना, कारू लाल मीना और भेरूलाल मीना शामिल हैं।
आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही अरनोद थाना पुलिस, प्रतापगढ़ नगर परिषद की दमकल और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।थानाधिकारी हजारीलाल के अनुसार कटी हुई गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इससे नीचे रखी फसल में आग लग गई। दमकल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
जनप्रतिनिधि जसपाल आंजना, संजय शाह और पवन धाकड़ भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में नगर परिषद की दमकल चालक अंकित चनाल, अग्निशमन प्रभारी दिनेश पाटीदार और फायरमैन राहुल आंजना ने अहम भूमिका निभाई। इस घटना में किसानों को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।