होली की तैयारियों में जुटा राजस्थान का Sawai Madhopur जिला, बाजारों में रौनक और खरीदारी का जोर

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क - होली के त्यौहार को लेकर बाजारों में जबरदस्त उत्साह है। जिले से लेकर तहसील और ब्लॉक स्तर के बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल और पिचकारियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार लोग स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए रासायनिक रंगों से दूरी बनाए हुए हैं। हर्बल रंग और गुलाल की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।
कई नामी कंपनियों ने हर्बल रंग और गुलाल बाजार में उतारे हैं, जिन्हें खरीदारों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी रंगों का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। होलिका दहन से पहले यहां के बाजार रंगों और पिचकारियों से अटे नजर आ रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रंग गुलाल से सजी पिचकारियां खरीदते नजर आ रहे हैं। सवाई माधोपुर के पुराने शहर बजरिया समेत सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
टैंक वाली पिचकारियों की मांग अधिक
इस बार सवाई माधोपुर के बाजारों में टैंक वाली पिचकारियों की मांग अधिक है। पाइप वाली पिचकारी की कीमत 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। टैंक वाली पिचकारी बाजार में 200 से 500 रुपए तक उपलब्ध है। इलेक्ट्रॉनिक गन की कीमत 500 से लेकर 3000 रुपए तक है। प्रेशर गन (पिचकारी) की कीमत 1650 रुपए है।
गुलाल सिलेंडर भी उपलब्ध
बाजार में गुलाल सिलेंडर की कीमत 800 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है। इनमें 2 किलो, 4 किलो और 6 किलो के गुलाल के सिलेंडर बाजार में बिक रहे हैं। ऐसे सिलेंडर की मदद से किसी को भी एक बार में पूरी तरह गुलाल से रंगा जा सकता है। एक गुलाल गन की कीमत 250 रुपये है। इसमें एक पटाखा है, जिसकी कीमत 100 रुपये है। इस पटाखे से रंगीन धुआं निकलता है। इसमें से एक साथ 3 रंग निकलते हैं। बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक बैग पिचकारी भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1200 रुपये है। बैटरी से चलने वाली यह पिचकारी दूर तक पानी पहुंचाती है।