राजस्थान के Kota में अज्ञात शव के मिलने से मचा हड़कंप, डेड बॉडी की पहचान करने में लगी पुलिस फोर्स

कोटा न्यूज़ डेस्क - शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी इलाके में नहर के अंदर एक युवक का शव मिला। नगर निगम की गोताखोर टीम का नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, इसी दौरान एक युवक का शव मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन 8 मार्च से लगातार चलाया जा रहा था। ठेकड़ा पुलिया से एक युवक के नहर में कूदने की सूचना पर टीम सुबह से शाम तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। नगर निगम की गोताखोर टीम ने मृतक युवक के शव को नहर के अंदर से बाहर निकाला और उद्योग नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।
8 मार्च से चल रहा था रेस्क्यू
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली कि ठेकड़ा क्षेत्र में पुलिया से एक युवक ललित (35) नहर में कूद गया है। 8 मार्च से लगातार नहर में इस युवक का रेस्क्यू किया जा रहा था। आज दोपहर को युवक का शव नहर में दिखाई दिया। शव की पहचान के लिए जब युवक के परिजनों को बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि यह युवक हमारा नहीं है।
शव की पहचान नहीं हो पाई
विष्णु शृंगी ने बताया कि जब युवक की तलाशी ली गई तो किसी भी तरह के कोई दस्तावेज नहीं मिले। अज्ञात शव को उद्योग नगर थाने को सौंप दिया गया। उद्योग नगर थाने के एएसआई राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नहर में अज्ञात युवक का शव मिला है। नगर निगम की गोताखोर टीम ने शव को बाहर निकालकर एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान के लिए सभी थानों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।