राजस्थान के इस जिले में लाखों रूपए की लग्जरी शराब के साथ पकड़े गए 2 तस्कर, गुजरात से कर रहे थे तस्करी

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो कारों को जब्त कर इसकी तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल पुत्र गणेश डांगी निवासी घासा, उदयपुर और भगवती लाल पुत्र थावरचंद कलाल निवासी बिछीवाड़ा, डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी उदयपुर से शराब लेकर गुजरात जा रहे थे। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर खेरवाड़ा से गुजर रहे नेशनल हाईवे-48 पर जाब्ता भेजकर नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक इको कार और एक ऑल्टो कार को रुकवाया गया। कारों की जांच की गई तो दोनों कारों में राजस्थान निर्मित अवैध शराब से भरे कर्टन मिले।
जिस पर पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर खेरवाड़ा थाना परिसर में लाकर जांच की तो इको कार में 33 कार्टन अंग्रेजी शराब और ऑल्टो में 29 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। इसकी बाजार कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। वहीं, गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।