Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : जोधपुर में हिंदु पाक विस्थापितों के घर तोड़ने पर बीजेपी हमलावर, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : जोधपुर में हिंदु पाक विस्थापितों के घर तोड़ने पर बीजेपी हमलावर, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

जोधपुर में हिंदु पाक विस्थापितों के घर तोड़ने पर बीजेपी हमलावर, भाजपा ने इस कार्रवाई पर कांग्रेस सरकार को ठहराया दोषी

जोधपुर में पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़े जाने को लेकर अब बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर होती नजर आई है। भाजपा ने इस कार्रवाई पर कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। इस कार्रवाई से नाराज परिवारों ने सरकार से जेडीए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर ही वे भारत आए थे लेकिन अब उन्हें यहां भी सुकून से नहीं रहने दिया जा रहा है उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। धरने पर बैठे पाक विस्थापित हिंदुओं ने कहा कि उन्होंने तो गांव के सरपंच से यह जमीन खरीदी थी। इसके लिए बकायदा रुपए भी उन्होंने दिए थे लेकिन हमारे इन घरों को जो हमने बेहद मुश्किल से बनाया है उन्हें जेडीए ने तोड़ दिए और तो और इस कार्रवाई से पहले हमें कोई नोटिस तक नहीं दिया गया।


जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार कंपनी को बताया

राजधानी जयपुर में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है। जयपुर में बुधवार सुबह एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कपंनी के मैनेजर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। घटना ब्रह्मपुरी थाना इलाके की है। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 


कोटा में नहीं थम रहे छात्र आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में स्टूडेंट के आत्महत्या के मामले अभी थम नहीं रहें है। कोटा में एक बार फिर छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसने हॉस्टल के रूम में फांसी लगा कर जान दे दी है । मृतका राशि जैन एमपी के सागर की रहने वाली थी। जो एक साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है। बताया जा रहा है कि कोचिंग स्टूडेंट बीमार रहती थी और मानसिक तनाव में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।


सीएम गहलोत से वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति, आंदोलनकारी मृतक मोहन सिंह को न्याय दिलाने की मांग पर अड़े

राजस्थान के भरतपुर जिले में आरक्षण की मांग को लेकर धरना अभी जारी है और जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 फिलहाल नहीं खुलेगा। सैनी आरक्षण को लेकर हाईवे पर जुटे आंदोलनकारियों ने साफ कह दिया है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग खाली नहीं करेंगे। मंगलवार शाम 7 बजे फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने अरोदा गांव पहुंचकर आंदोलनकारियों से सीएमआर पर मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बिंदू साझा किए है। मुरारी सैनी ने कहा कि सरकार ने आरक्षण पर काम शुरू कर दिया है लेकिन आंदोलनकारियों ने मंगलवार को सुसाइड करने वाले आंदोलनकारी मोहन सिंह के परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ मृतक को शहीद का दर्जा देने मांग पर अड़ गए। 


विधानसभा चुनावों से पहले सीएम गहलोत का आज बीकानेर जिले का दौरा, किसान सम्मेलन में शिरकत कर सभा को करेंगे संबोधित

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम गहलोत अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुके है और इसी के चलते सीएम गहलोत प्रदेशभर का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम गहलोत का बीकानेर जिले का दौरा प्रस्तावित है। बीकानेर में सीएम गहलोत किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे और यहां किसानसभा को संबोधित करेंगे। सीएम गहलोत आज 1 बजे बीकानेर के नोखा में जसरासर गांव में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत बुधवार सुबह 11 बजे सीकर पहुंचेंगे। सीकर में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद दोपहर 12.15 बजे वे हेलीकॉप्टर से जसरासर के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 1 बजे जसरासर पहुंचने के बाद जसरासर में आयोजित होने वाले किसान सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।


प्रदेश में आज फिर दिखेंगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान वेदर अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के चलते लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज फिर दिखाई देंगा। इससे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, 27-28 अप्रैल से एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, इसके असर से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। 


बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित इनको बनाया जा सकता सीएम फेस, चुनाव के नजदीक आने से बढ़ी हलचल

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह में होंगे और अब राजस्थान बीजेपी इसकी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में  बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी ने सतीश पूनिया की जगह चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को इस बार विधानसभा चुनाव की कमान सौपी है। इसके अलाव राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। लेकिन सीएम फेस कौन होगा ? यह अभी तक तय नहीं होने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत कंफ्यूजन में हैं । क्योंकि पिछले दो बार से पूर्व सीएम रहीं वसुंधरा राजे को पार्टी नेतृत्व ने काफी समय तक साइडलाइन रखा। लेकिन अब वसुंधरा राजे के लिए लॉबिंग और समर्थकों की दावेदारी तेज होने लगी है।

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेशभर में सफाई व्यवस्था ठप्प, शहर-शहर लगने लगे कचरे के ढ़ेर

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाने प्रदेशभर की सफाई व्यवस्था ठप्प हो गई है। इसके कारण शहर-शहर कचरे के ढ़ेर नजर आने लगे है। वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण पद्धति लागू करने का विरोध कर रहा है। राजधानी जयपुर में सफाईकर्मियों की हड़ताल का असर गलियों से लेकर शहर की मुख्य सड़कों तक नजर आया है। मंगलवार को हड़ताल के कारण न तो सड़कों पर झाडू लगी न ही घर-घर कचरा संग्रहण का काम हुआ। 


पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राजस्थान के इन नेताओं जताया दुख, सीएम गहलोत ने ट्वीट पर प्रकट की संवेदना

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। बादल मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। वहीं प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राजस्थान के नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


राजस्थान में एक बार फिर फूटा कोरोना का बम, बीते 24 घंटे में 428 नए मामले आने के साथ 3 मरीजों की हुई मौत

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 428 नए मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर में सर्वाधिक 82 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39-39, बीकानेर में 30, सीकर में 26, जोधपुर एवं दौसा में 17-17 मामले सामने आए हैं।