Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित इनको बनाया जा सकता सीएम फेस, चुनाव के नजदीक आने से बढ़ी हलचल

 
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित इनको बनाया जा सकता सीएम फेस, चुनाव के नजदीक आने से बढ़ी हलचल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह में होंगे और अब राजस्थान बीजेपी इसकी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में  बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी ने सतीश पूनिया की जगह चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को इस बार विधानसभा चुनाव की कमान सौपी है। इसके अलाव राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। लेकिन सीएम फेस कौन होगा ? यह अभी तक तय नहीं होने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत कंफ्यूजन में हैं । क्योंकि पिछले दो बार से पूर्व सीएम रहीं वसुंधरा राजे को पार्टी नेतृत्व ने काफी समय तक साइडलाइन रखा। लेकिन अब वसुंधरा राजे के लिए लॉबिंग और समर्थकों की दावेदारी तेज होने लगी है। इसमें कई विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों के साथ अब पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का भी नाम जुड़ गया है। जिन्होंने सीकर में कहा कि वसुंधरा राजे को राजस्थान में सीएम फेस घोषित किया जाए, तो बीजेपी के जीतने की सम्भावना बढ़ जाएगी।

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेशभर में सफाई व्यवस्था ठप्प, शहर-शहर लगने लगे कचरे के ढ़ेर

01

राजस्थान बीजेपी में स्वाभाविक तौर पर दो बार की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही करीब 8 नेता सीएम फेस के दावेदार हैं। लेकिन पार्टी हाईकमान को चिन्ता है कि राजस्थान में कोई अप्रत्याशित सीएम फेस घोषित कर दिया गया, तो बीजेपी नेताओं में चुनाव से पहले गुटबाजी और अंदरूनी कलह बढ़ जाएगी। जो पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर डैमेज कर सकती है। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव भी हैं, इसलिए राजस्थान जीतना बीजेपी के महत्वपूर्ण है। 

कोटा में नहीं थम रहे छात्र आत्महत्या के मामले, नीट की तैयारी कर रहीं छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

01

राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार है। दोनों जगह बीजेपी अबकी बार कांग्रेस से सत्ता छीनना चाहती है। इसीलिए पार्टी ने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर उनके विरोधियों और गुटबाजी पर काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश भी की है। लेकिन साथ ही पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष का जिम्मा और राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा सौंपकर फिलहाल वसुंधरा राजे को राजस्थान में कोई पद नहीं दिया गया है। हालांकि प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी समेत कई नेता शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सीएम फेस के दावेदार हैं।