Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में आज फिर दिखेंगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में आज फिर दिखेंगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान वेदर अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के चलते लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज फिर दिखाई देंगा। इससे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, 27-28 अप्रैल से एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, इसके असर से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। 

जैसलमेर में बीएसएफ ने संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर युवक करने लगा पागलों जैसी हरकतें

01

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार 25-26 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है, लेकिन 27-28 अप्रैल से उत्तर भारत में मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इसके असर से मई के पहले सप्ताह तक राजस्थान में आंधी-बारिश हाे सकती है। मई के पहले हफ्ते में दो या तीन दिन राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है। इससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

विधानसभा चुनाव में उदयपुर हाॅट सीट के लिए करेंगे धीरेंद्र शास्त्री प्रचार, बीजेपी के इस नेता ने दिया निमत्रंण

01

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक 26-27 अप्रैल को सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को उदयपुर, कोटा और उसके आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वही 27 और 28 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के आसार है, वही कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने,तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है।