Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर फूटा कोरोना का बम, बीते 24 घंटे में 428 नए मामले आने के साथ 3 मरीजों की हुई मौत

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर फूटा कोरोना का बम, बीते 24 घंटे में 428 नए मामले आने के साथ 3 मरीजों की हुई मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 428 नए मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर में सर्वाधिक 82 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39-39, बीकानेर में 30, सीकर में 26, जोधपुर एवं दौसा में 17-17 मामले सामने आए हैं।

विधानसभा चुनाव में उदयपुर हाॅट सीट के लिए करेंगे धीरेंद्र शास्त्री प्रचार, बीजेपी के इस नेता ने दिया निमत्रंण

01

इसके अलावा उदयपुर में 13, चुरु में 10, बांसवाड़ा में 8, प्रतापगढ में 7,भीलवाड़ा में 7,टोंक में 6, पाली एवं झुंझुनूं में 5-5, सवाईमाधोपुर में 3, राजसमंद, जालोर, जैसलमेर एवं हनुमानगढ़ में 2-2 एवं गंगानगर, झालावाड़, सिरोही में 1 और अजमेर में 1 मरीज आए हैं। इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 235 हो गई । बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 है। इनमें सर्वाधिक 903 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि भरतपुर में 440, उदयपुर में 269, चित्तौड़गढ़ में 249, बीकानेर में 202, जोधपुर में 178, बीकानेर 202, अलवर में 190, अजमेर में 197, नागौर में 157, बांसवाड़ा में 114 एवं सीकर में 101 सक्रिय मरीज है जबकि शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है।

प्रदेश में आज फिर दिखेंगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01

प्रदेश में कोरोना के 370 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख नौ हजार 991 हो गई। जयपुर में तीन मरीजों की मृत्यु होने से प्रदेश में अब तक कोरोना के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9695 पहुंच गया। प्रदेश में आज 9372 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए । अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख तीन हजार 151 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।