Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा हुई है। इस मामले सरकार के मंत्री महेश जोशी का नाम आने के बाद उनकी गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेता धरने म शामिल हो चुके है। वहीं इस मामले में अब पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों  को हिरासत में लेने कीजानकारी भी सामने आई है। वही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी रामप्रसाद मीणा के घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है । पायलट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा- हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। पायलट ने महेश जोशी पर कार्रवाई की मांग की है।

भरतपुर में बढ़ता सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

राजस्थान के भरतपुर जिले में अब सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन बढ़ता नजर आ रहा है।भरतपुर में सैनी, कुशवाह, मौर्य, माली समाज ने ऐलान किया था कि शुक्रवार को नेशनल हाईवे-21 को जाम किया जाएगा। ऐसे में आज हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने धरना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा भुसावर इलाके के बल्लभगढ़ में समाज के लोगों ने पुलिस की कार का घेराव किया। जहां से पुलिस को लौटना पड़ा है। 


अजमेर के संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर में पहुंचे सीएम गहलोत, बेरोजगार युवाओं को सीएम ने दिए अपोइंटमेन्ट लेटर

राजस्थान में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजमेर जिले में मेगा जाॅब फेयर 2023 का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा चन्द्रबरदाई स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे मेगा जॉब फेयर के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए है। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें युवाओं को अपोइंटमेन्ट लेटर भी सौंपे। जॉब देने वाले कंम्पनी प्रतिनिधियों को गहलोत ने सम्मानित किया। सहायता राशि के रूप में दो महिलाओं को पचास पचास हजार रुपए के चेक भी दिए। खेल एवं कौशल, नियोजन व उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे है। 


क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का किया खुलासा, अवैध रुप से भंडार किया हुआ 1850 टन कोयला बरामद

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का खुलासा किया है।  यह रैकेट विदेश से आने वाले अच्छी क्वालिटी के कोयले को चोरी कर नक़ली कोयला मिलाता था। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच इन दिनों सुपर एक्टिव मोड में है। जैसलमेर में 30 करोड़ से अधिक की हेरोइन पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने कोयला चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है। बाडमेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण और आयुक्तालय एवं पाली जिले में कुल 13 जगहों पर जिला पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। 


सीएम गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, ट्वीटर यूजर्स ने कहा- पायलट के साथ मस्क भी है

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देर रात ट्वीटर ने सभी लीगेसी ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसी सिलसिले में ट्वीटर ने गुरुवार रात सीएम अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं के ट्वीटर ब्लू टिक हटा दिए हैं। इस लिस्ट में बीजेपी राजस्थान का ऑफिशियली अकाउंट, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम शामिल है। हालांकि इस लिस्ट में सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी राजस्थान का ट्वीटर अकाउंट पर ब्लू टिक मौजूद है। 


सीएम अशोक गहलोत का अजमेर दौरा, संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का करेंगे अवलोकन

आज सीएम अशोक गहलोत अजमेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम गहलोत अजमेर में संभाग स्तरीय मे जाॅब फेयर का अवलोक करेंगे।संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर में आशार्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया। अजमेर के चन्द्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 21 सेक्टर की 60 से अधिक कम्पनियों में अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार के लिए इंटरव्यू दिए है। अधिकतर युवाओं द्वारा क्यूआर कोड तथा लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाया था। इसके अतिरिक्त ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है। 


पायलट के आरोप पर पूर्व सीएम राजे ने किया पलटवार, पूछा- क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते हैं?

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन और सीएम गहलोत व वसुंधरा राजे के मिली भगत के आरोप के चलते प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत के साथ मिलीभगत के आरोपों को लेकर सचिन पायलट पर पलटवार किया  है। उन्होंने कहा कि कई लोग जानबूझ कर एक ही झूठ बोलते आ रहे हैं कि वो तो मिले हुए हैं, उनमें तो मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि जिनसे सिद्धांत नहीं मिलते, जिनसे विचारधारा नहीं मिलती, जिनसे रोज-रोज अमर्यादित भाषा सुनने को मिलती हो, उनसे मिलीभगत कैसे संभव है। उन्होंने पूछा कि क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते हैं?


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के स्वागत में दिखी गुटबाजी, आपस में भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव मोड़ में आ चुकी है। इसी के चलते राजे प्रदेशभर को दौरा कर शक्ति प्रदर्शन करने में लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को रतनगढ़ के दौरे पर रही है। सूरतगढ़ से जयपुर जाते समय पूर्व सीएम रतनगढ़ के मेगा हाईवे पर स्थित निजी होटल में रुकी, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी कार्यकर्ताओं में स्वागत की होड़ लग गई तथा इस दौरान छीना-झपटी भी शुरू हो गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी के कारण धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फट गए। धक्का मुक्की से बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस ने बीच-बचाव भी किया है। 


सरदारशहर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत, विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा

जस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। इसी के चलते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक बार फिर प्रदेश का दौरा कर अपनी ताकत दिखाने में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार रात 8 बजे सरदारशहर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची। वहां पर वसुंधरा राजे ने पूजा की। सांसद राहुल कस्वां की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूरू जिले की सीमा में प्रवेश करते ही पूर्व सीएम राजे का फूल मालाएं पहनाकर और बालाजी प्रतिमा भेंट कर शानदार स्वागत किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होते हुए क्षेत्र की जन समस्या के बारे में जानकारी दी है। 


मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से मिली राहत, कल से तापमान में बढ़ोतरी का फिर से शुरू होंगा दौर

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि हिमालय क्षेत्र से आई बारिश और पाकिस्तान से आई आंधी के कारण राजस्थान का मौसम सुहाना बना गया है। वहीं कुछ इलाकों में धूलू धूसार भी नजर आया। पश्चिमी विक्षोभ के असर प्रदेश में दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी अधिकांश जिलों के तापमान में भी 2-3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में अधिकतम तापमान घटकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से भी राहत मिली। वहीं अलवर के बहरोड क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बरसात व ओलावृष्टि हुई है।