Aapka Rajasthan

Rajasthan Protest News: भरतपुर में बढ़ता सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

 
Rajasthan Protest News: भरतपुर में बढ़ता सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में अब सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन बढ़ता नजर आ रहा है।भरतपुर में सैनी, कुशवाह, मौर्य, माली समाज ने ऐलान किया था कि शुक्रवार को नेशनल हाईवे-21 को जाम किया जाएगा। ऐसे में आज हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने धरना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा भुसावर इलाके के बल्लभगढ़ में समाज के लोगों ने पुलिस की कार का घेराव किया। जहां से पुलिस को लौटना पड़ा है। 

पायलट के आरोप पर पूर्व सीएम राजे ने किया पलटवार, पूछा- क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते हैं?

01


फुले आरक्षण समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 6 लोगों को गुरुवार को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिन्हें डीग एसडीएम के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया था। वहीं समाज का दूसरा धड़ा कल फुले आरक्षण संघर्ष समिति के उपयोजक सहित 9 लोगों का डेलिगेशन प्रमुख शासन सचिव समित शर्मा से मिला, जहां उनकी वार्ता सकारात्मक रही है। फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने समाज के लोगों से हाईवे जाम की अपील की थी। जिसको लेकर समाज के लोगों ने हाइवे पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। पुलिस ने भुसावर के बल्लभगढ़ रोड़ पर बैरिकेडिंग की हुई है, जिससे समाज के लोगों को रोका जा सके।

जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

वही प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि, किसी भी तरह हाईवे जाम को टाला जाए। दूसरी तरफ जहां लोग इकट्ठा हो रहे हैं वह लगातार मुरारी लाल सैनी को रिहा करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा जो रास्ते हाईवे पर आकर मिलते हैं, वहां पुलिस तैनात की गई है। जिससे लोगों को हाईवे पर आने से रोका जा सके, एसपी श्याम सिंह और कलेक्टर आलोक रंजन खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहीं हैं।