Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का किया खुलासा, अवैध रुप से भंडार किया हुआ 1850 टन कोयला बरामद

 
Rajasthan Big News: क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का किया खुलासा, अवैध रुप से भंडार किया हुआ 1850 टन कोयला बरामद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने कोयला चोरी और मिलावट के बड़े रैकेट का खुलासा किया है।  यह रैकेट विदेश से आने वाले अच्छी क्वालिटी के कोयले को चोरी कर नक़ली कोयला मिलाता था। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच इन दिनों सुपर एक्टिव मोड में है। जैसलमेर में 30 करोड़ से अधिक की हेरोइन पकड़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने कोयला चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है। बाडमेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण और आयुक्तालय एवं पाली जिले में कुल 13 जगहों पर जिला पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। 

सीएम गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, ट्वीटर यूजर्स ने कहा- पायलट के साथ मस्क भी है

01

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एम.एन. को इस तरह की जानकारी मिली थी कि विदेशों से आने वाले कोयले की हाइवे पर चोरी की जाती है और उसमें नक़ली कोयला मिला दिया जाता है। एडीजी दिनेश एम.एन के निर्देशों के बाद बीते एक महीने से इस ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी। जब बीती रात क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी यह देख कर दंग रह गए कि इस कारनामे से जुड़े लोग बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में  कोयला चोरी कर रहे थे। इस गिरोह से जुड़े लोगों ने बाक़ायदा हाइवे पर कई जगह गोदाम भी बना रखे थे। क्राइम ब्रांच ने अलग अलग गोदामों से क़रीब 1850 टन कोयला बरामद किया है। डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरोह से जुड़े लोग बड़ी चतुराई से अच्छी क्वालिटी के कोयले से 20 फ़ीसदी कोयला निकालते थे फिर उतनी ही तादाद में ख़राब श्रेणी का कोयला मिक्स कर देते थे। इसके लिए सभी गोदामों में अवैध तरह से धर्मकांटे भी लगा रखे है। 

सरदारशहर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत, विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा

01

क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ओर से बीते एक माह से इस गोरख धंधे में शामिल लोगों, जगह और ट्रकों की रैकी की जा रही थी। पुलिस की यह कार्रवाई पूरी रात चली है जिसमें कोयले के बड़े स्टॉक के साथ ही बड़ी संख्या में संसाधन भी जब्त किए गए हैं। राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें यह खुलासा होगा कि यह खेल कब से चल रहा था। अभी तक कितना कोयला चोरी हुआ है और इस धंधे का मास्टरमाइंड कौन है। पुलिस को इस तरह की आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी हो सकता है।