Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, ट्वीटर यूजर्स ने कहा- पायलट के साथ मस्क भी है

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, ट्वीटर यूजर्स ने कहा- पायलट के साथ मस्क भी है

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देर रात ट्वीटर ने सभी लीगेसी ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसी सिलसिले में ट्वीटर ने गुरुवार रात सीएम अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं के ट्वीटर ब्लू टिक हटा दिए हैं। इस लिस्ट में बीजेपी राजस्थान का ऑफिशियली अकाउंट, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम शामिल है। हालांकि इस लिस्ट में सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी राजस्थान का ट्वीटर अकाउंट पर ब्लू टिक मौजूद है। 

सीएम अशोक गहलोत का अजमेर दौरा, संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का करेंगे अवलोकन

01

बता दे कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक सभी फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। सिर्फ उन्हीं लोगों के अकाउंट पर ब्लू टिक मौजूद है, जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान किया है। उन लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, जिन्होंने ट्वीटर ब्लू प्लान नहीं लिया है। इसी सिलसिले में ट्वीटर ने गुरुवार रात सीएम अशोक गहलोत के अकाउंट से ट्वीटर ब्लू टिक हटा दिया हैं। वहीं कुछ लोग गहलोत के ट्वीटर से ब्लू टिक हटने के बाद अलग-अलग तरह के ट्वीट कर रहे हैं। लोग पायलट को लेकर सीएम गहलोत की तुलना कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि ‘पायलट के साथ मस्क भी है’। वहीं एक यूजर ने लिखा – ‘ये मस्क भी पायलट गुट का निकला’।  अलग-अलग तरह के ट्वीटर कर रहे हैं। 

मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से मिली राहत, कल से तापमान में बढ़ोतरी का फिर से शुरू होंगा दौर

01

आपको बता दें कि ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने बीते महीनों पहले सभी अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटाकर ट्वीटर ब्लू प्लान लॉन्च किया था। साथ ही 12 अप्रैल को को उन्होंने ऐलान कर बताया कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हट जाएंगे, जिन्होंने ट्वीटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि ‘लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है। अब सभी लीगेसी ब्लू टिक हट गए हैं, इनमें देश की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं।