Aapka Rajasthan

Jaipur Suicide Case:जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Jaipur Suicide Case:जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में  बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को  किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा हुई है। इस मामले सरकार के मंत्री महेश जोशी का नाम आने के बाद उनकी गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेता धरने म शामिल हो चुके है। वहीं इस मामले में अब पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों  को हिरासत में लेने कीजानकारी भी सामने आई है। वही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी रामप्रसाद मीणा के घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है । पायलट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा- हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। पायलट ने महेश जोशी पर कार्रवाई की मांग की है।

अजमेर के संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर में पहुंचे सीएम गहलोत, बेरोजगार युवाओं को सीएम ने दिए अपोइंटमेन्ट लेटर

01


पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- गरीब परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इन लोगों के साथ जिस तरह से अन्याय हुआ है, इसकी जानकारी इन्होंने मुझे दी है। इनकी बातें सुनने के बाद मुझे लग रहा है काफी अन्याय हुआ है। जिन लोगों का वीडियो और अन्य जगह पर आत्महत्या उकसाने के लिए जिक्र किया है, उन लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होना चाहिए। पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट के साथ जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल व अन्य नेता मौजूद रही है । 

पायलट के आरोप पर पूर्व सीएम राजे ने किया पलटवार, पूछा- क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते हैं?

01


रामप्रसाद मीणा के भाई की ओर से दी गई एफआईआर में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनसे सीआईडी सीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। राकेश टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी से पुलिस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही हैं। मामले में इन तीनों के अलावा चार और आरोपी हैं। बता दे रामप्रसाद मीणा ने 17 अप्रैल की सुबह सुसाइड कर लिया था। मंत्री महेश जोशी, होटल रॉयल शेरटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी, गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा सहित कई अन्य लोगों का नाम सुसाइड के लिए उकसाने में आया है। बाकायदा वीडियो बनाकर राम प्रसाद ने इनलोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पिछले 4 दिन से राम प्रसाद का शव कमरे में ही पड़ा है, जहां उसने सुसाइड किया था। ​