Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: सीएम अशोक गहलोत का अजमेर दौरा, संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का करेंगे अवलोकन

 
Rajasthan Big News:  सीएम अशोक गहलोत का अजमेर दौरा, संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का करेंगे अवलोकन

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत अजमेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम गहलोत अजमेर में संभाग स्तरीय मे जाॅब फेयर का अवलोक करेंगे।संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर में आशार्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया। अजमेर के चन्द्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 21 सेक्टर की 60 से अधिक कम्पनियों में अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार के लिए इंटरव्यू दिए है। अधिकतर युवाओं द्वारा क्यूआर कोड तथा लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाया था। इसके अतिरिक्त ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है। 

जयपुर में चित्रकूट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 32 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

01


कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के निदेशक धर्मपाल मीना ने बताया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कम्पनियों द्वारा मौके पर ही रीज्यूम एवं व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर ऑफर लेटर तैयार किए गए। इसमें विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल द्वारा अभ्यर्थियों से वार्तालाप कर जाॅब फेयर के सम्बन्ध में फीड बैक लिया गया। पंजीकृत आशार्थियों को आईडी कार्ड तथा पंजीयन क्रमांक देने के साथ ही फूड कूपन भी दिया गया। फूड कूपन का उपयोग आशार्थियों ने भोजन सामग्री प्राप्त करने के लिए किया। पंजीकृत 60 से अधिक कम्पनियों के लिए दो डॉम बनाए गए है। 

राजस्थान राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मांगे नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

01

पंजीकरण के समय ही आशार्थियों को डॉम में स्थित कम्पनी स्टॉल की जानकारी प्रदान की गई। इसके अनुसार कम्पनी प्रतिनिधियों ने युवाओं की योग्यता तथा व्यक्तित्व का परीक्षण किया। वैकेन्सी के पद की आवश्यक योग्यता रखने वाले आशार्थियों का मौके पर ही चयन किया गया। इन्हें ऑफर लेटर भी कैम्प के दौरान जारी कर प्रदान किया जाएगा।