Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में...
एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया घोषित
राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड ने एपीआरओ भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज अंतिम रिजल्ट की घोषणा की है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से इस भर्ती का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल, BTP ने व्हीप जारी कर दोनों विधायकों को मतदान से रोका
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है। बीटीपी यानि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपने दो विधायकों को 10 जून को राज्यसभा चुनाव में मतदान में भाग नहीं लेने का निर्देश दिया है। इस ताजा घटनाक्रम से कांग्रेस की चिंता बढ सकती है। इससे पहले उदयपुर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पार्टी विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी।
6 बसपा विधायकों के दल-बदल से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने दखल करने से इनकार किया है। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता के प्रार्थना पत्र को राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की वजह से स्वीकार करने से इनकार किया है। इस बारे में जस्टिस पंकज भंडारी की अवकाशकालीन विशेष खंडपीठ ने याचिकाकर्ता हेमंत नाहटा के प्रार्थना पत्र पर आदेश दिया है।
राज्य को जल्द मिलेंगी गर्मी से राहत, उदयपुर व कोटा से होंगी प्री-मानसून बारिश शुरूआत
राज्य में जल्द ही मानसून की दस्त होने वाली है। राजस्थान में अप्रैल-मई महीने में आसमान से अंगारे बरसने के बाद अब जून के तीसरे सप्ताह में राहत मिलने के आसार है। प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां 10 जून से शुरू हो जाएगी। 10 से 12 जून के दौरान उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में प्री-मानसून बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके तहत अगले तीन दिन तक बारिश होगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेंगी।
कोटा के जंगल में छात्रा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने की हत्या
कोटा के रावतभाटा में जवाहर सागर के जंगलों में बुधवार देर रात कोचिंग स्टूडेंट की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। कोचिंग छात्रा 2 दिन पहले लापता हुई थी। छात्रा की कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर गुजरात के युवक से दोस्ती हुई थी। जिसने छात्रा की हत्या की और फरार हो गया है। पुलिस फरार स्टूडेंट के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस गुजरात पहुंच चुकी है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेट हाइवे टोल पर फास्टैग व्यवस्था शुरू, आरएसआरडीसी जल्द करेंगा इस लागू
एनएचएआई की तर्ज पर अब प्रदेश के 16 स्टेट हाईवेज के 38 टोल प्लाजाओं पर फास्टैग से टोल कलेक्शन शुरू होने जा रहा है। 14 स्टेट हाईवेज के 32 टोल प्लाजाओं पर रिडकोर और दो स्टेट हाईवेज के 7 टोल प्लाजाओं पर आरएसआरडीसी फास्टैग के जरिए टोल वसूली शुरू करने की तैयारी की जा रहीं है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। इससे स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी और ईंधन की बचत भी होगी।
श्रीगंगानगर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। श्रीगंगानगर एसीबी की टीम ने रायसिंहनगर में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। लक्खा हाकम ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा को एसीबी टीम द्वारा ट्रैप कर रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर गया है।
राज्य में कल मानसून की होगी एंट्री, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी
प्रदेश में शुक्रवार से प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय होने के आसार हैं। प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय होने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में उदयपुर सहित कोटा संभाग के 9 जिलों में बूंदाबांदी और हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में 10 जून को मौसम विभाग ने राज्य में मानसून का अलर्ट जारी किया है।
बीजेपी और कांग्रेस के लिए आज चुनावी रणनीति का आखिरी दिन, कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 5 प्रत्याशियों की दौड़ कल पूरी हो जायेंगी। ऐसे में आज का दिन और रात काफी महत्वपूर्ण है, कांग्रेस और बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति बनाने के लिए क्योंकि शुक्रवार को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 5 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले आज रात तक दोनों ही दल प्रत्याशियों के लिए अपने विधायकों के प्रथम और अन्य वरीयता के वोट तय कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए नजर आए है।
बांसवाड़ा की जिला जेल से 3 कैदी हुए फरार, सूचना पर जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
राजस्थान के बांसवाड़ा जिला जेल से 3 कैदी फरार हो गए हैं। तीनों कैदी के जेल से फरार होने की सूचना पर जेल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। इस मामले की सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। एसपी खुद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, जिले के सभी थाना पुलिस और पड़ोसी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।