Rajasthan Breaking News: पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेट हाइवे टोल पर फास्टैग व्यवस्था शुरू, आरएसआरडीसी जल्द करेंगा इस लागू
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एनएचएआई की तर्ज पर अब प्रदेश के 16 स्टेट हाईवेज के 38 टोल प्लाजाओं पर फास्टैग से टोल कलेक्शन शुरू होने जा रहा है। 14 स्टेट हाईवेज के 32 टोल प्लाजाओं पर रिडकोर और दो स्टेट हाईवेज के 7 टोल प्लाजाओं पर आरएसआरडीसी फास्टैग के जरिए टोल वसूली शुरू करने की तैयारी की जा रहीं है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। इससे स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी और ईंधन की बचत भी होगी।
उदयपुर में बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत व 7 लोग घायल, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी
नेशनल हाईवेज पर यातायात को सुगम बनाने और इंधन की बचत के लिहाज से एनएचएआई ने फास्टैग व्यवस्था को सफलतापूर्वक शुरू किया था। अब एनएचएआई ने इसके और आधुनिक रूप यानी नेशनल हाईवेज को टोल प्लाजा फ्री करने की योजना पर काम शुरू किया है तो प्रदेश के पीडब्ल्यूडी महकमे ने रिडकोर और आरएसआरडीसी के माध्यम से स्टेट हाईवेज पर फास्टैग योजना को लागू करने की तैयारी कर ली है। रिडकोर प्रदेश के 14 स्टेट हाईवेज पर फास्टैग इसी माह के आखिर में शुरू कर देगा। उसके बाद राजस्थान राज्य सड़क और निर्माण विकास निगम भी दो प्रमुख स्टेट हाईवे पर फास्टैग शुरू करने जा रही है।
आरएसआरडीसी जयपुर, भीलवाड़ा वाया मालपुरा, केकड़ी, शाहपुरा मार्ग पर 4 और सीकर लोहारू खंड के 3 टोल प्लाजाओं पर फास्टैग शुरू करने जा रहा है। पीडल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के निर्देश के बाद स्टेट हाईवेज पर फास्टैग प्रणाली शुरू करने के बारे में बात उठने लगी थी ये नवाचार पीडब्ल्यूडी से शुरू करने के बारे में सबसे पहले प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन व्यवहारिक रूप से पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित अधिकांश सड़कों पर फास्टैग संभव नहीं था। लिहाजा आरएसआरडीसी के अधीन आने वाली सड़कों के टोल पर फास्टैग लागू किया जायेंगा।