Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। श्रीगंगानगर एसीबी की टीम ने रायसिंहनगर में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। लक्खा हाकम ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा को एसीबी टीम द्वारा ट्रैप कर रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर गया है। आज एसीबी की टीम आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश कर सकती है।

मंत्री गोविंदराम मेघवाल को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया डिटेन, बीकानेर से 11 युवक व 1 युवती गिरफ्तार

01

एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी के निर्देशन में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। श्रीगंगानगर के गांव लखा हाकम के परिवादी कृष्ण लाल वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक में शिकायत दर्ज करवाई गई थी की ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा पट्टा नवीनीकरण को लेकर 16 हजार रूपए के रिश्वत मांग रहा है। वहीं पट्टा नवीनीकरण रिश्वत राशि के रूप में 10 हजार रूपए तय की गई। जिस पर एसीबी टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया और आरोपी को 10 हजार रूपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

उदयपुर में बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत व 7 लोग घायल, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी

01

एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा को उसके निवास से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सर्च अभियान की कार्रवाई की जा रही है। आज आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जायेंगी।