Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा के जंगल में छात्रा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने की हत्या

 
Rajasthan Breaking News: कोटा के जंगल में छात्रा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने की हत्या

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा के रावतभाटा में जवाहर सागर के जंगलों में बुधवार देर रात कोचिंग स्टूडेंट की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। कोचिंग छात्रा 2 दिन पहले लापता हुई थी। छात्रा की कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर गुजरात के युवक से दोस्ती हुई थी। जिसने छात्रा की हत्या की और फरार हो गया है। पुलिस फरार स्टूडेंट के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस गुजरात पहुंच चुकी है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेट हाइवे टोल पर फास्टैग व्यवस्था शुरू, आरएसआरडीसी जल्द करेंगा इस लागू

01

कोटा पुलिस ने बताया छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली छात्रा आलिया करीब डेढ़ महीने पहले कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आई थी। छात्रा हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल की कोचिंग कर रही थी। वह राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहती थी। 6 जून की सुबह वह कोचिंग जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी। छात्रा कोचिंग भी गई थी, लेकिन हॉस्टल नहीं लौटी। इसके बाद छात्रा की लापता होने की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की और कल देर जंगल में उसकी लाश मिली है।पुलिस ने हॉस्टल और कोचिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि छात्रा एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर गई है।

श्रीगंगानगर एसीबी ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

पुलिस ने जब जानकारी जुटानी शुरू की तो सामने आया कि छात्रा की दोस्ती गुजरात के रहने वाले लड़के से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था। वो कोटा आने के बाद छात्रा से मिला। इसके बाद 6 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डेम की तरफ गए थे। उसी के बाद से छात्रा लापता है। इसके बाद युवक फरार हो गया । पुलिस को शक है कि छात्रा की हत्या, इसी युवक ने की है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक गुजरात फरार हुआ है, जिसके बाद बुधवार रात को कोटा पुलिस की टीमें गुजरात के लिए रवाना हो गई है।