Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल, BTP ने व्हीप जारी कर दोनों विधायकों को मतदान से रोका
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में 4 राज्य सभा सीटों के लिए 5 प्रत्याशियों के खड़े होने से मुकाबला रोचक हो गया है। वहीं, राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है। बीटीपी यानि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपने दो विधायकों को 10 जून को राज्यसभा चुनाव में मतदान में भाग नहीं लेने का निर्देश दिया है। इस ताजा घटनाक्रम से कांग्रेस की चिंता बढ सकती है। इससे पहले उदयपुर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पार्टी विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी। लेकिन अब बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने विधायकों को व्हिप के जरिये राज्यसभा चुनाव में मतदान से परहेज करने का निर्देश दिया गया है।
बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि हमारे विधायकों ने 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है। पार्टी ने हमारी मांगों का मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ, इसलिये विधायकों को मतदान से परहेज करने का निर्देश दिया गया है। इस घटनाक्रम पर बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा करने के बाद राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया गया था, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष ने अपने दम पर व्हिप जारी किया है।
बीजेपी और कांग्रेस के लिए आज चुनावी रणनीति का आखिरी दिन, कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
आदिवासी इलाकों में विकास कार्यों की अनदेखी की वजह से चुनाव में पार्टी हिस्सा नहीं लेगी - BTP अध्यक्ष @Chhotu_Vasava #आदिवासी #Rajasthan @BTP_India @btprajasthan pic.twitter.com/yFMAyMagUe
— Molitics (@moliticsindia) June 9, 2022
बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि प्रदेश अध्यक्ष ने व्हिप जारी किया है। कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लेने से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विर्मश किया गया था। चूकि कांग्रेस पार्टी सत्ता में है, तो ऐसे हमारी मांगें, जो आदिवासी लोगों और क्षेत्र के विकास से संबंधित है, केवल सत्तारूढ कांग्रेस द्वारा पूरी की जा सकती हैं। इसलिए हमने राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा करने का फैसला किया था। रोत ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई तय करने के लिये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।