Rajasthan Top Breaking News : कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ...
कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़े
कोटा नगर निगम की बैठक आज जमकर हंगामा देखने को मिला है। कोटा नगर निगम की बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ गए है। इससे बैठक की कार्रवाई कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी है। कोटा नगर निगम दक्षिण की बजट बोर्ड बैठक आज आयोजित की गई है। इस बैठक में कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा और विधायक मदन दिलावर भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान जब विधायक मदन दिलावर वह बोलना शुरू किया और कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में भेदभाव का आरोप लगाया है।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज 12वें दिन भी धरने पर बैठे है। पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच और सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 90 फीसदी आरक्षण जैसी मांगों को लेकर जयपुर के आगरा रोड पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरने पर बैठे है। इसी को लेकर आज दोपहर के बाद धरना स्थल के पास उनकी सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ फिर से वार्ता होगी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी आज भी उनकी सरकार के प्रतिनिधियों से अपनी मांगों लेकर सहमति बन पाती है या नहीं। इससे पहले भी उनकी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हो चुकी लेकिन सहमति नहीं बन पाई है।
राजस्थान में एक बार फिर अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक देखने को मिली है। राजधानी जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल कस्बे में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से सूअरों की मौत की रिपोर्ट आने के बाद पशु पालन विभाग में हडकंप मच गया है। इसे लेकर अब विभाग सजग हो गया है और पशु पालन विभाग की मॉनिटरिंग में नगर पालिका टीम ने घर-घर संक्रमित सूअरों का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम ने शुक्रवार को 21 सूअरों को इंजेक्शन के माध्यम से बेहोश कर मारकर दफनाया है। ताकि अन्य पशुओं में यह वायरस ना फैल सके।
हम पूरा घर सजाकर छोड़ते हैं और फीता काटने का काम कांग्रेस करती है— पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिलना शुरू हो गया है। चुनावी साल में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान साने आया है। वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोग मजाक करते हैं। वो मेरे से कहते हैं कि ये वसुंधरा राजे हमेशा भगवान के भरोसे है। मैं तो कहती हूं, हां मैं भगवान भरोसे हूं। हम पूरा घर सजाकर छोड़ते हैं और फीता काटने का काम कांग्रेस करती है।
हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा, खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मां और बेटे की मौत
हनुमानगढ़ के नोहर इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां खेत में बनी डिग्गी से सिंचाई करते समय इंजन का पाइप सही करने के दौरान पैर फिसलने से युवा किसान व उसकी वृद्ध मां की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना खुईयां थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिए है।
राजस्थान में इस साल विधान सभा के चुनाव होने वाले है और प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते राजस्थान की सियासत गर्म है। भाजपा और कांग्रेस चुनावी मोड में आ रही है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद के बाद अब पीएम मोदी दौसा के मीणा हाईकोर्ट आ रहे हैं। लिहाजा ऐसे में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक को लेकर चल रहे धरने के बीच पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं।
हनुमानगढ़ में लॉरेन्स गैंग के गुर्गो ने एक डॉक्टर को धमकी देकर 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ के डॉक्टर पारस जैन को लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में टाउन पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा है। पुलिस को बदमाशों के पास 2 देशी पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने इस मामले में एक एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रहीं है। इससे कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसके चलते बीजेपी औैर कांग्रेस चुनावी तैयारियों मे जुट गई है। सीएम गहलोत अपना अंतिम बजट पेश कर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के केंद्रीय दिग्गज नेता लगात्तार राजस्थान के दौरे कर पार्टी को मजबूती देने की कोशिश में जुटे हुए है। राजस्थान में गहलोत सरकार बनने के बाद पिछले 4 साल में विभिन्न कारणों के के चलते 9 उपचुनाव हुए हैं। इनमें कांग्रेस को 66 प्रतिशत सफलता मिली है। यानि 9 में से 6 उपचुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसी के दम पर सीएम अशोक गहलोत बार-बार दावा करते हैं कि राज्य में सरकार विरोधी कोई लहर नहीं है।
राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में राजस्थान विधानसभा 2023 के चुनाव होने वाले है। इस दौरान अब बीजेपी और कांग्रेस में आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक ओर बीजेपी विधानसभा से सड़क तक गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत पर आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकाल की योजनाओं को कांग्रेस अमलीजामा पहनकर उनका फीता काट रही है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधानसभा क्षेत्र से विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। सीएम सलाकार संयम लोढ़ा ने राजे को गहलोत सरकार के चार साल और उनके कार्यकाल में पांच साल में हुए विकास कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी है।
जैसलमेर में मरू महोत्सव का आज तीसरा दिन, कैमल टैटू बना आकर्षण का केंद्र
राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में इस वक्त चार दिवसीय मरू महोत्सव चल रहा है और आज इस मरू महोत्सव का तीसरा दिन है। इससे पहले मरू महोत्सव के दूसरे दिन सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में महाआरती का आयोजन किया गया साथ ही शोभायात्रा निकाली गई।मरु महोत्सव के तीसरे दिन आज विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। मरु महोत्सव के दौरान आज 4 फरवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं संगीत का कार्यक्रम रख गया है। इसके बाद सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमल टेटू शो का आयोजन किया जाएगा एवं 8वें अजूबे माउंटेन बैंड की स्वर लहरियों पर यह शो होगा।
