Rajasthan Breaking News: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज 12वें दिन भी धरना जारी, सरकार के प्रतिनिधि मंडल से आज वार्ता संभव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज 12वें दिन भी धरने पर बैठे है। पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच और सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 90 फीसदी आरक्षण जैसी मांगों को लेकर जयपुर के आगरा रोड पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरने पर बैठे है। इसी को लेकर आज दोपहर के बाद धरना स्थल के पास उनकी सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ फिर से वार्ता होगी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी आज भी उनकी सरकार के प्रतिनिधियों से अपनी मांगों लेकर सहमति बन पाती है या नहीं। इससे पहले भी उनकी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हो चुकी लेकिन सहमति नहीं बन पाई है।

पेपर लीक मामला,सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ घाट गुनी टनल से शहीद स्मारक के लिए हुए रवाना@DrKirodilalBJP pic.twitter.com/S15MtH5I5U
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) February 4, 2023
आपको बता दें कि जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, डॉ किरोड़ी लाल मीणा को नेताओं का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बेरोजगार युवाओं के साथ पर धरने पर बैठे हैं। वहीं धरना स्थल पर दिनभर नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। डॉ मीणा ने कहा कई जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायकों ने भी आकर समर्थन दिया है। जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता राजेंद्र राठौड, अशोक परनामी, पूर्व मेयर लाहोटी सहित कई दिग्गज नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के धरने का समर्थन कर चुके है। इसके अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस धरने का समर्थन कर चुकी है।

बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि जब तक प्रदेश के बच्चों के साथ न्याय नहीं हो जाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सीएम अशोक गहलोत सरकार प्रदेश के बच्चों की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैतों को बचा रही है, तभी तो सार्वजनिक मंचों पर अपने अधिकारी और नेताओं को क्लीन चिट दे रहे हैं। मैंने अफ़सर, नेताओं के प्रमाण दिए हैं और बताया है कि ये पेपर लीक में जुड़े हैं, इन्होंने मेहनती बच्चों की मेहनत पर डाका डाला है, लेकिन सरकार के कानों तक जूं ना रेंग रही, गहलोत जी इन डकैतों को कितना भी बचा लें, ये युवा शक्ति इनकी सरकार का अंत जल्द कर ही देगी।
