Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़े

 
Rajasthan Breaking News: कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़े

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा नगर निगम की बैठक आज जमकर हंगामा देखने को मिला है। कोटा नगर निगम की बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ गए है। इससे बैठक की कार्रवाई कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी है। कोटा नगर निगम दक्षिण की बजट बोर्ड बैठक आज आयोजित की गई है। इस बैठक में कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा और विधायक मदन दिलावर भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान जब विधायक मदन दिलावर वह बोलना शुरू किया और कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में भेदभाव का आरोप लगाया है।

बीजेपी और कांग्रेस में आरोप— प्रत्यारोप दौर शुरू, सीएम गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने वसुंधरा राजे को दी चुनौती

01


इसी दौरान पार्षद धनराज चेची ने सवाल उठाते हुए कहा कि सोनू विधायक बताएं कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कितना काम करवा दिया है। यह कहते हुए पार्षद धनराज विधायक की तरफ आने लगे। मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने जो पैसा विधानसभा क्षेत्र में दिया है नगर निगम अभी तक तो काम नहीं करवा पाया। इस बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेसी पार्षद अपनी सीटों से नीचे आने लगे तो बीजेपी पार्षद वेल में पहुंच गए। इसके बाद दोनों ही पार्टियों के पार्षद आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा देखने को मिला है।

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज 12वें दिन भी धरना जारी, सरकार के प्रतिनिधि मंडल से आज वार्ता संभव

01

मदन दिलावर ने कहा कि कोटा नगर निगम दक्षिण में रामगंजमंडी के आठ वार्ड आते है। लेकिन वहां कोई काम नही हो रहा है। गंदगी जमा रहती है, सफाई नही होती कचरा नही उठता। जबकि कोटा उत्तर में कई काम हो रहे है। हमारे इलाकों से भेदभाव किया जा रहा है। इस पर आवंली रोजडी के पार्षद धनराज चेची ने कहा कि पहले विधायक बताए कि उन्होंने पांच साल में क्या काम करवा दिया विधानसभा क्षेत्र में। इस पर मदन दिलवार ने कहा कि मैनें बहुत पैसा इलाके में दिया है लेकिन अभी तक उनसे कोई काम नही करवाया गया है। अगर कोई काम करवाते हैं तो मैं दस गुना देने को तैयार हूं। इस पर बहस शुरू हुई। पाषर्द वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी पार्षद भी सामने आ गए।