Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस में आरोप— प्रत्यारोप दौर शुरू, सीएम गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने वसुंधरा राजे को दी चुनौती

 
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस में आरोप— प्रत्यारोप दौर शुरू, सीएम गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने वसुंधरा राजे को दी चुनौती

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में राजस्थान विधानसभा 2023 के चुनाव होने वाले है। इस दौरान अब बीजेपी और कांग्रेस में आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक ओर बीजेपी विधानसभा से सड़क तक गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत पर आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकाल की योजनाओं को कांग्रेस अमलीजामा पहनकर उनका फीता काट रही है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधानसभा क्षेत्र से विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। सीएम सलाकार संयम लोढ़ा ने राजे को गहलोत सरकार के चार साल और उनके कार्यकाल में पांच साल में हुए विकास कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी है।

जैसलमेर में मरू महोत्सव का आज तीसरा दिन, कैमल टैटू बना आकर्षण का केंद्र

01


बता दे कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहे होर्डिंग से ये वीडियो हैदराबाद का लग रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम जनता की आशाओं के अनुसार काम करते हैं और कांग्रेस सिर्फ उनके फीते काटने का काम करती है। वीडियो फुटेज में वह कहती हैं, कभी-कभी लोग मजाक करते हैं। वे मुझसे कहते हैं कि वसुंधरा राजे हमेशा भगवान पर निर्भर रहती हैं। मैं कहती हूं हां, मुझे भगवान पर भरोसा है। कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि भले ही आप दौड़ते रहें और काम करते रहें, काम कभी भी पांच साल में पूरा नहीं होता है। लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतना क्यों करती हैं, आपको आराम से जाना चाहिए। मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को कम से कम 5 से 10 साल काम करने के लिए दो। पांच साल कम होता है, यदि आप बहुत जल्द भी करेंगे, तो भी काम पूरा नहीं कर सकते है। हम सारा घर सजाकर छोड़ देते हैं। फिर कांग्रेस आती है। उसे मजा आता है। हमने जो भी काम किया है, फीता काटने का काम कांग्रेस करती है।

जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि से पशु पालनन विभाग में मचा हडकंप, सर्वे और जांच के दिए निर्देश

01


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने लिखा कि आपने सिर्फ जाति क्षेत्र पर आधारित पोशाकें पहनकर राजस्थान की भोली जनता को भ्रमित करने का काम किया है। आपका व्यक्तव्य वास्तविकता से परे है। आपकी 2013 से 2018 की सरकार और मौजूदा गहलोत सरकार के 2018 से 2023 के काम काज पर बहस की खुली चुनौती देता हूं। समय और स्थान आप तय करके बताना। बता दें कि वसुंधरा राजे के 2003-08 तक के कार्यकाल में संयम लोढ़ा सिरोही से विधायक थे। उस दौरान भी कई मुद्दों पर वो वसुंधरा राजे सरकार को घेरते रहते थे। उस दौरान उन्हें कई बार विधानसभा से निष्कासित भी किया गया था।