Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा, खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मां और बेटे की मौत
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर हनुमानगढ जिले से सामने आई है। हनुमानगढ़ के नोहर इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां खेत में बनी डिग्गी से सिंचाई करते समय इंजन का पाइप सही करने के दौरान पैर फिसलने से युवा किसान व उसकी वृद्ध मां की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना खुईयां थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुईयां में सरकारी स्कूल के पीछे वार्ड नंबर एक निवासी मालाराम तिवाड़ी पुत्र भानीराम तिवाड़ी अपनी मां व पत्नी के साथ खुईयां के सुरजनसर मार्ग स्थित खेत गया हुआ था। मालाराम खेत में बनी डिग्गी में पाइप ठीक करने के लिए उतरा तो उसका पांव फिसल गया। बेटे को डूबता देख 60 वर्षीय मां नर्बदा देवी भी उसे बचाने डिग्गी में कूद पड़ी। इस हादसे में मां और बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना में सास व पति को डूबता देख मालाराम की पत्नी ने राहगीरों को रोककर उन्हें बचाने की गुहार लगाई। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे दोनों को डिग्गी से बाहर निकाल कर नोहर स्थित उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए है। आज मां—बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया जायेंगा।
