Swine flu virus: जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि से पशु पालनन विभाग में मचा हडकंप, सर्वे और जांच के दिए निर्देश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक देखने को मिली है। राजधानी जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल कस्बे में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से सूअरों की मौत की रिपोर्ट आने के बाद पशु पालन विभाग में हडकंप मच गया है। इसे लेकर अब विभाग सजग हो गया है और पशु पालन विभाग की मॉनिटरिंग में नगर पालिका टीम ने घर-घर संक्रमित सूअरों का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम ने शुक्रवार को 21 सूअरों को इंजेक्शन के माध्यम से बेहोश कर मारकर दफनाया है। ताकि अन्य पशुओं में यह वायरस ना फैल सके।
हम पूरा घर सजाकर छोड़ते हैं और फीता काटने का काम कांग्रेस करती है— पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

भोपाल से आई जांच रिपोर्ट के बाद सूअरों में फैली हुई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की बीमारी का पता चला है। रेनवाल इलाके में शुक्रवार को पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक प्रवीण सेन के नेतृत्व में टीम पहुंची है। सहायक निदेशक प्रवीण सेन ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल इलाके में सूअरों की हो रही लगातार मौत के बाद लिए गए 4 सैंपल की जांच में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाए जाने के बाद जिला एवं चिकित्सा प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रदेश में अन्य जगहों पर बीमारी के फैलने के अंदेशे को देखते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के निर्देश पर पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम एवं जिला कलेक्टर के बीच हुई बैठक के बाद एक विशेष टीम का गठन कर सुअरों में फैल रही इस लाइलाज बीमारी को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं।
जैसलमेर में मरू महोत्सव का आज तीसरा दिन, कैमल टैटू बना आकर्षण का केंद्र

पशुपालन विभाग के निर्देशों के बाद किशनगढ़ रेनवाल शहर के अन्य संक्रमित सूअरों की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। रेनवाल नोडल प्रभारी डॉ सूरजमल दरिया, डॉ. कन्हैयालाल स्वर्णकार के नेतृत्व में पालिका कर्मियों की एक टीम का गठन कर संक्रमित सूअरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। टीम ने 21 सूअरों को पकड़ने के बाद इंजेक्शन के माध्यम से बेहोश कर मारकर दफनाया है। टीमों द्वारा सुअरों की मॉनिटरिंग कर उन्हें एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है। इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद सूअरों का सर्वे कर संक्रमित सूअरों का पता लगाया जाएगा। उनको इंजेक्शन के माध्यम से बेहोश कर मारकर दफनाया जाएगा। जयपुर में अब तक 8 सौ से ज्यादा सुअरों की मौत इस जानलेवा वायरस से हो गई है।
