Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गो ने डॉक्टर से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

 
Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गो ने डॉक्टर से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बडी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आई है। हनुमानगढ़ में लॉरेन्स गैंग के गुर्गो ने एक डॉक्टर को धमकी देकर 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ के डॉक्टर पारस जैन को लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में टाउन पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा है। पुलिस को बदमाशों के पास 2 देशी पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने इस मामले में एक एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रहीं है। इससे कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है। 

विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी और कांग्रेस, जानें राजस्थान में किस पार्टी का वर्चस्व अधिक

01

हनुमानगढ़ सीओ सिटी रमेश माचरा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानगढ़ के डॉक्टर पारस जैन ने पुलिस थाना टाउन पर एक मुकदमा दर्ज कराया कि 26 जनवरी को एक लड़के ने फोन किया, जो खुदको रितिक बॉक्सर बता रहा था। उसने पैसों की डिमांड की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।  मुकदमा दर्ज करने के बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया। रितिक बॉक्सर पहले से हनुमानगढ़ के व्यापारी इंद्र हिसारिया के प्रतिष्ठान पर फायरिंग मामले में फरार है,उसकी तलाश जारी है। इंद्र हिसारिया पर ही 2 साल पहले फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में रितिक बॉक्सर को 5 साल की सजा हुई थी, जिसके बाद वह जमानत पर फरार हो गया था। सीओ सिटी के अनुसार रितिक बॉक्सर विदेश ना भाग सके और हाईकोर्ट से उसकी जमानत रद्द करवाने की कार्रवाई में भी पुलिस जुटी है।

कोटा में छठी मंजिल से गिरे छात्र की दर्दनाक मौत, सामने आया मौत का लाइव वीडियों

01

रितिक बॉक्सर के फॉलोअर्स और सोशल मीडिया पर उसको फॉलो करने वालों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई गई। जिला स्पेशल टीम, साइबर एक्सपर्ट के साथ एसएचओ टाउन थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टेक्निकल मदद से 3 आरोपियों को टीम ने राउंडअप किया। जिनमें से दो लड़के रहमान और चंदन शिकारा बालिग हैं , जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरा नाबालिग है, जिसे निरुद्ध किया गया है उसका नाम डिस्क्लोज नहीं किया जा रहा। इन तीनों के मोबाइल से डॉक्टर पारस जैन के घर और हॉस्पिटल के फोटोग्राफ्स और वीडियो मिले हैं। साथ ही बदमाशों के पास 2 पिस्तौल और 14 कारतूस भी जब्त किए गए है।