Rajasthan Top Breaking News : श्रीडूंगरगढ़ में दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......
श्रीडूंगरगढ़ में दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर
राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। बीकानेर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे तीन युवकों की मौत हो गई। देर रात श्रीडूंगरगढ़ में दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल युवकों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रात करीब 10 बजे से एक बजे के बीच तीन युवकों ने दम तोड़ दिया है। वहीं इस हादसे में घायल हुए चैथे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
राजस्थान पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसओजी अब आरपीएससी तक पहुंच गई है। एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा है। साथ ही आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह को भी पकड़ा है। वहीं बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को भी दबोचा है. एसओजी ने इसे डूंगरपुर से पकड़ा है। इससे पूर्व एसओजी ने शेर सिंह को गिरफ्तार किया था। उसी से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई हुई है। अब इन सब से पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया है। इस दौरान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला मौजूद रहे है। वहीं पायलट ने मंच से एक बार फिर वसुंधरा सरकार में हुए करप्शन का मामला उठाया तो उनके समर्थक राजेंद्र गुढा ने सीधा आलाकमान को चुनौती दे डाली। मंत्री राजेंद्र गुढा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा यदि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है तो छठी का दूध याद दिला देंगे।
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब राजस्थान कांग्रेस इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। राजस्थान कांग्रेस अब विधायकों को नया टास्क देकर चुनावी रणनीति बना रहीं है और सरकार रिपीट का दावा कर रहीं है। प्रदेश में कल से सीएम गहलोत प्रदेश प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के विधायको से वन टू वन संवाद कर रहें है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में प्रभारी विधायकों को चुनावों के लिए टास्क देने के साथ ही उनके इलाके का कई पैरामीटर पर फीडबैक ले रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस में फिर नजर आई खींचातान, पायलट पर सीएम गहलोत ने लगाया गुमराह करने का आरोप
राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले एक बार फिर पायलट और सीएम गहलोत में खींचातान नजर आ रहीं है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है। इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के जरिए आलाकमान को जवाब भेजा है और पायलट पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। बता दे कि पायलट का कहना था कि पिछली वसुंधरा सरकार के समय हुए 45 हजार करोड़ के खान घोटाले सहित अन्य भ्रष्टाचार की जांच सीएम अशोक गहलोत ने नहीं कराई। इसे लेकर उन्होंने 11 अप्रैल को अनशन भी किया था। इस पूरे मामले में गहलोत अब तक चुप्पी साधे रहे है। लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब आलाकमान को भेजा है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जताई बारिश के साथ आंधी की संभावना
राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में सक्रिय हो चुके पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल तेज आंधी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राज्य मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश होगी और तपती गर्म से राहत मिलेगी। खासतौर पर आज जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में कल चांदी की टकसाल इलाके में एक युवक रामप्रसाद मीण ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले युवक का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में उसने मकान पर कब्जा करने के मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कल से सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थको और मृतक के परिजनों के साथ इस मामले की जांच को लेकर धरने पर बैठे है।
राजस्थान की बड़ी खबर में आपको जोधपुर में उधार के पैसे मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है। जोधपुर में फलौदी के रायकाबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उधार दिए अपने रुपये वापस मांगे, तो उधार लेने वाले शख्स ने पिकअप गाड़ी से व्यक्ति को बाइक समेत कुचलकर उसे मारने की कोशिश की है । जोधपुर के पुलिस थाना फलौदी में रमेश पुरोहित नामक युवक ने पिकप चालक पर जाने मारने का मामला दर्ज कराया है।
राजस्थान को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, 140 करोड़ लागत से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने 140 करोड़ रुपये की लागत के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण और 61 करोड़ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस का उद्घाटन किया। सीएम गहलोत ने कहा, इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों सहित उच्च स्तरीय बैठकों, सेमिनारों एवं सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा। राजस्थान को साल 2030 तक देश का प्रथम राज्य बनाना राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है।
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस अब एक्टिव मोड पर आ चुकी है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस ने विधायकों से फीडबैक लेने की रणनीति बनाई है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही व जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन बात चीत की है। इस दौरान एक बार फिर मानेसर का 'जिन्न' बाहर आ गया है। दरअसल, देवली उनियारा के कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का जब नंबर आया तो उनका परिचय रंधावा के कराते हुए गोविंद डोटासरा ने बताया कि पहले डीजीपी रहे, फिर बीजेपी से एमपी रहे और ये भी मानेसर जाने वालों में थे। इसपर हरीश मीणा नाराज हो गए और उन्होंने खूब सुना दिया।