Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: कांग्रेस विधायकों की बैठक में फिर बाहर आया मानेसर का जिन्न, राजस्थान कांग्रेस विधायकों ने जताई रंधावा से नाराजगी

 
Rajasthan Politics News: कांग्रेस विधायकों की बैठक में फिर बाहर आया मानेसर का जिन्न, राजस्थान कांग्रेस विधायकों ने जताई रंधावा से नाराजगी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस अब एक्टिव मोड पर आ चुकी है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस ने विधायकों से फीडबैक लेने की रणनीति बनाई है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही व जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन बात चीत की है।  इस दौरान एक बार फिर मानेसर का 'जिन्न' बाहर आ गया है। दरअसल, देवली उनियारा के कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का जब नंबर आया तो उनका परिचय रंधावा के कराते हुए गोविंद डोटासरा ने बताया कि पहले डीजीपी रहे, फिर बीजेपी से एमपी रहे और ये भी मानेसर जाने वालों में थे। इसपर हरीश मीणा नाराज हो गए और उन्होंने खूब सुना दिया। 

जयपुर में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मंत्री महेश जोशी समेत कुछ लोगों द्वारा परेशान करने का आरोप

01

इसके बाद चर्चा है कि 15 मिनट तक अलग से रन्धावा ने बातचीत की है। विधयाक हरीश मीणा ने कहा अगर इस तरह से बार बार यही बात की जाएगी तो कैसे हम जीतेंगे, बल्कि जीतना मुश्किल होगा। वहीं, विधायकों को जो फॉर्म दिया गया था उसमें 13 सवाल थे। सवालों का जवाब भरकर देना था। सभी विधायकों ने अपनी-अपनी बात सुखजिंदर रंधावा को बता दी है। वही आज 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर के विधायकों से बातचीत होगी। 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जताई बारिश के साथ आंधी की संभावना

01

जानकारी के अनुसार मसूदा विधायक राकेश पारीक ने फीडबैक बैठक के दौरान कहा कि चुनावी साल में बार-बार मानेसर का जिक्र करके आप क्या संदेश देना चाहते हैं? जब राहुल गांधी ने सचिन पायलट को असेट बता दिया और अशोक गहलोत को भी असेट बता दिया तो अब ये सवाल उठाना ही गलत है। चुनावी साल में इस तरह की बातें नहीं की जानी चाहिए। इस तरह की बातें करके हम पार्टी को मजबूत नहीं कर रहे हैं। पायलट को भी साथ लेकर चलना होगा अगर सचिन को साथ नहीं लिया तो सरकार नहीं बनेगी।