Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने आज प्रदेश में जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जताई बारिश के साथ आंधी की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert:  मौसम विभाग ने आज प्रदेश में जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जताई बारिश के साथ आंधी की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में सक्रिय हो चुके पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल तेज आंधी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राज्य मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश होगी और तपती गर्म से राहत मिलेगी।   खासतौर पर आज जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

सचिन पायलट विधानसभा की तैयारियों में जुटे, कहा-जो सत्ता प्राप्ति कर लेता है वह पीछे मुड़कर देखता नहीं 

01

मौसम विभाग ने हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 40-50 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और बादल भी छाए रहेंगे। येलो अलर्ट वाले इन जिलों में 15 से लेकर 64 एमएम तक बारिश हो सकती है। वहीं कल यानि की बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में हल्की बारिश हो सकती है। वही आज बीकानेर,  झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। 

जयपुर में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मंत्री महेश जोशी समेत कुछ लोगों द्वारा परेशान करने का आरोप

01

मौसम विभाग के अनुसार कल भरतपुर,अजमेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर  साथ ही मेघ गर्जना के साथ बारिश होगी। इन दो दिनों की बारिश हो जाने के बाद तापमान में 2-4 डिग्री की कमी देखने को मिलनेकी उम्मीद है। इधर उदयपुर और कोटा में बारिश की संभावना नहीं है और यहां मौसम शुष्क रहेगा।