Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले की जांच को लेकर सांसद किरोड़ी लाल का धरना जारी, आज जेड़ीए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचा

 
Rajasthan Breaking News: रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले की जांच को लेकर सांसद किरोड़ी लाल का धरना जारी, आज जेड़ीए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचा

यपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में कल चांदी की टकसाल इलाके में एक युवक रामप्रसाद मीण ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले युवक का वीडियो भी सामने आया है  वीडियो में उसने मकान पर कब्जा करने के मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कल से सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थको और मृतक के परिजनों के साथ इस मामले की जांच को लेकर धरने पर बैठे है।

जोधपुर में उधार के पैसे मांगना एक व्यक्ति को पड़ा मंहगा, उधार लेने वाले ने पिकअप चढ़कर मारने का किया प्रयास

01

वहीं आज सीएम गहलोत की फटकार के बाद प्रशासन की नींद टूटी और मकान का पट्टा होने के बावजूद निर्माण नहीं करने देने और पास में बन रही तीन मंजिला अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के  लिए जेडीए का दस्ता पहुंच गया है। जल्द ही इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जायेंगी। वही धरने पर बैठे बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मामले को शर्मनाक बताते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद मीणा ने कहा कि निक्कमी नकारा सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। 

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का फिर बड़ा बयान आया सामने, कहा- पायलट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर दिला देंगे छठी का दूध याद

01


बता दे कि  चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के पास रहने वाले राम प्रसाद ने कल सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले राम प्रसाद मीणा ने एक वीडियो भी बनाया। यह करीब 58 सैकंड के वीडियो में उसने बताया- उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। वीडियो में उसने कहा कि गिरधारी जी का मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, पूर्व पार्षद लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने परेशान कर रखा है। आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। किरोड़ी बाबा से प्रार्थना करता हूं कि मेरे परिवार को इंसाफ दिलाएं।  मृतक रामप्रसाद के बेटे अंकित मीणा का आरोप है कि पापा खुद की जमीन पर मकान बनाना चाहते थे। महेश जोशी सहित कई लोग उन्हें मकान बनाने के लिए बार-बार रोकते थे। जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिए थे. इससे काम नहीं करा सके।