Rajasthan Politics News: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का फिर बड़ा बयान आया सामने, कहा- पायलट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर दिला देंगे छठी का दूध याद
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है और अपनी इसी अदावत के चलते मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया है। इस दौरान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला मौजूद रहे है। वहीं पायलट ने मंच से एक बार फिर वसुंधरा सरकार में हुए करप्शन का मामला उठाया तो उनके समर्थक राजेंद्र गुढा ने सीधा आलाकमान को चुनौती दे डाली। मंत्री राजेंद्र गुढा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा यदि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है तो छठी का दूध याद दिला देंगे।
इस अपार जन-समर्थन के लिए आभार खेतड़ी🙏 pic.twitter.com/y7NpdaNMdC
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 17, 2023
प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को जयपुर से झुंझुनू गए और एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बीच उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वहीं, जब झुंझुनू में पहुंचे तो फिर अपने चुनावी अंदाज में दिख गए.।क्योंकि वहां पर भीड़ बहुत ज्यादा थी। ऐसे में जो भी वहां पर कहा गया उसका असर भी दिखने लगा। टीबा गांव में सचिन पायलट ने कहा कि जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मैं विरोध करता हूं तो ऐसा करता हूं कि धुआं निकाल देता हूं। अब यह बात जयपुर तक पहुंच गई। इसका असर बड़ा माना जा रहा है। इसे पायलट की हुंकार माना जा रहा है। सोमवार को भी भीड़ ने कई संकेत दिए हैं। शाहपुरा और टीबा गांव में गर्मी में भी बड़ी भीड़ जुटी रही है और इससे जयपुर से झुंझुनू तक सियासी माहौल गर्म हुआ है।
''मैं चैलेंज देना चाह रहा हूं...मां का दूध पीया है तो पायलट साब के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करके बताओ...छठी का दूध याद आ जाएगा''
— अवधेश पारीक (@Zinda_Avdhesh) April 17, 2023
- राजेंद्र गुढा#sachinpilot pic.twitter.com/9Zc47pq48y
वहीं इस दौरान पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सिर्फ भ्रष्टाचार का मसला उठाया था जिसका वादा हमनें 2018 के चुनावों में किया था। उन्होंने कहा कि मैंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए लेकिन अनशन करने के 7 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही गुढा ने मंच से सचिन पायलट को संबोधित करते हुए कहा कि आप चिंता मत करना, राजस्थान की 36 कौम और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे जी-जान देने के लिए खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मां का दूध पीया है तो पायलट के खिलाफ कोई अनुशासन की कार्रवाई करते बताए। गुढा ने कहा कि अगर पायलट के खिलाफ किसी तरह का एक्शन हुआ तो छठी का दूध याद आ जाएगा। मालूम हो कि पायलट ने हालिया अनशन के बाद चर्चा चली थी कि आलाकमान उनके खिलाफ कोई एक्शन ले सकता है. ऐसे में गुढा उसी ने संदर्भ में आलाकमान को खुला चैलेंज दे डाला है ।