Rajasthan Crime News: जोधपुर में उधार के पैसे मांगना एक व्यक्ति को पड़ा मंहगा, उधार लेने वाले ने पिकअप चढ़कर मारने का किया प्रयास
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको जोधपुर में उधार के पैसे मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है। जोधपुर में फलौदी के रायकाबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उधार दिए अपने रुपये वापस मांगे, तो उधार लेने वाले शख्स ने पिकअप गाड़ी से व्यक्ति को बाइक समेत कुचलकर उसे मारने की कोशिश की है । जोधपुर के पुलिस थाना फलौदी में रमेश पुरोहित नामक युवक ने पिकप चालक पर जाने मारने का मामला दर्ज कराया है।
राजस्थान को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, 140 करोड़ लागत से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण
आरोप है कि सोमवार दोपहर के समय बाइक लेकर राईकाबाग से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी मुख्य सड़क पर सामने से तेज गति से आ रही पिकअप चालक ने हत्या की नीयत से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी है। इस टक्कर में वो उछल कर पिकअप के बोनट पर जा गिरा। जिससे तो उसकी जान बच गई, लेकिन काफी चोट आई। हादसे में पिकअप के आगे बाइक फंस गई और चालक बाइक को घसीटते हुए ले गया। रिपोर्ट के अनुसार पिकअप को महेश पुत्र जसराज साद निवासी चंद्रशेखर कॉलोनी चला रहा था। छह महीने पूर्व महेश उससे 10 हजार रुपये उधार ले गया था और मांगने पर जान से मारने की धमकी दे गया था। टक्कर मारने से उसकी मोटरसाइकिल पिकअप में फंस गई, जिसे वह काफी दूर तक घसीटता ले गया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फलौदी थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।