Aapka Rajasthan

Paper leak case: एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, आरपीएससी के दो सदस्य गिरफ्तार

 
Paper leak case: एसओजी ने  वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, आरपीएससी के दो सदस्य गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एसओजी ने  वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।  एसओजी  अब आरपीएससी तक पहुंच गई है। एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा है। साथ ही आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह को भी पकड़ा है। वहीं बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को भी दबोचा है. एसओजी ने इसे डूंगरपुर से पकड़ा है। इससे पूर्व एसओजी ने शेर सिंह को गिरफ्तार किया था। उसी से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई हुई है। अब इन सब से पूछताछ की जा रही है।

रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले की जांच को लेकर सांसद किरोड़ी लाल का धरना जारी, आज जेड़ीए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचा

01


बता दे कि पेपर लीक मामले में आरोपी शेरसिंह मीणा को पिछले दिनों एसओजी ने ओडिशा में फटे कपड़ों में दिहाड़ी मजदूरी करते हुए गिरफ्तार किया था। शेरसिंह की गर्लफ्रेंड से लीड मिलने के बाद एसओजी ने ओडिशा जाकर यह कार्रवाई की थी। सूत्रों के मुताबिक जयपुर के चौमू निवासी अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा ने कबूल किया था कि उसने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से पेपर लिया था। इसके बाद उसने सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण को 1 करोड़ रुपए में पेपर बेचा था। 

श्रीडूंगरगढ़ में दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर

01


आपको बता दें कि डूंगरपुर के बाबूलाल कटारा ने 15 अक्टूबर 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग  के मेंबर का कार्यभार संभाला था. बाबूलाल कटारा का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग के पद पर हुआ था। सूत्रों के मुताबिक एसओजी और एटीएस ने धरपकड़ की यह कार्रवाई मंगलवार सुबह जल्दी की, जब तीनों आरोपी अपने-अपने घरों में ही सो रहे थे। वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 से संबंधित केस नंबर 227/ 2022 पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में इन अभियुक्तों की मिलीभगत पाए जाने पर इन्हें निरुद्ध किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तारी दिखा कर कोर्ट में पेश किया जा सकता है।