Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 37 नए पद स्वीकृत

सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के बढ़ते विरोध के कारण अब उनको रिझाने का काम कर रहीं है। इसी के चलते आज बेरोजगार संघ की सीएमओं में सीएम सचिव कुलदीप रांका की मुलाकात होंगी। वहीं दूसरी ओर ससीएम गहलोत बेरोजगारों को बड़ी सौगात देते हुए निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 35 कनिष्ठ सहायक एवं 2 सूचना सहायकों के पदों सहित कुल 37 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है।


उदयपुर में रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला, एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच

 राजस्थान में उदयपुर के पास एक रेलवे पुल की पटरी पर हुए विस्फोट की जांच राजस्थान आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस-एसओजी) से करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। जिसके बाद एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने आज घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच की है। 

सरदारशहर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, आज बीजेपी ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा

राजस्थान बीजेपी ने अपने दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में चूरू के सरदारशहर में होने वाले उपचुनावों को लेकर रणनीति बनाई है। जिसके बाद अब सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट पर अशोक कुमार पिंचा को प्रत्याशी बनाया है।  बता दें, सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

पेपर लीक मामले पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा-एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर नहीं उतरी खरी

वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है और इसे मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय करार दिया है।बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। वनरक्षक भर्ती परीक्षा भी इस बात को प्रमाणित करती है।


प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर जताई बारिश की संभावना

प्रदेश में अब सर्दी बढ़ने लगी है और अब लगातार ठिठुरन भी बढ़ रहीं है। बता दें कि  राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की आशंका जताई है। अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। आज तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हुआ। जिसके कारण सर्दी कमजोर हुई है। जबकि माउंट आबू और शेखावाटी अंचल में सर्दी का असर ज्यादा है। इन इलाकों में ओस जमने लगी है।

कोटा में बेकाबू डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीण

कोटा जिले के बूढ़ादित थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बेकाबू डंपर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। शव के एक दो हिस्से सड़क किनारे फैल गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। शव को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए है। पिछले ढाई घंटे से ग्रामीण धरने पर बैठे है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से समझाइस में जुटे है। 

प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगारों को फिर से नौकरी की चिंता, विद्या संबल संविदा शिक्षक भर्ती को स्थगित करने के आदेश जारी

प्रदेश के सैंकड़ो बेरोजगारों को फिर से नौकरी की चिंता सताने लगी है। इसका कारण प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने साथ ही राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे पायदान से पहले पायदान पर लाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से शुरू की गई विद्या संबल योजना पर ब्रेक लगना है। शिक्षा विभाग की ओर से आगामी आदेशों तक विद्या संबल संविदा शिक्षक भर्ती को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 


जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में लगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 43 हजार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

 प्रदेश के युवाओं को रोजगार के शानदार अवसर उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आगाज हुआ है। मेगा जॉब फेयर से युवाओं को रोजगार के 10 हजार से ज्यादा अवसर मिलने की संभावना है। इस फेयर में 17 सेक्टर की 60 से ज्यादा कम्पनियां मौके पर प्लेसमेंट दे रही है। मेगा फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपने साकार करने के लिए उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 


भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में कोटा-चित्तौड़ NH-27 पर हादसा, ट्रक और रोड़वेज बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

भीलवाड़ा-कोटा हाईवे पर आज एक ट्रेलर ने आगे चल रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी है। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमे चार यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। मांडलगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा। जहा उनका उपचार चल रहा है। 


बारां जिले में मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी जंग, चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

बारां जिले के चौमुखा क्षेत्र स्थित माला देवी मोहल्ले में  देर रात मामूली कहासुनी को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। चाकूबाजी में एक पक्ष के 4 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालात में कोटा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी राजेन्द्र मीना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।