Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला, एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में रेलवे ट्रैक उड़ाने को मामला, एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में उदयपुर के पास एक रेलवे पुल की पटरी पर हुए विस्फोट की जांच राजस्थान आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस-एसओजी) से करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। जिसके बाद एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने आज घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच की है। 

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में कोटा-चित्तौड़ NH-27 पर हादसा, ट्रक और रोड़वेज बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

01


बता दे कि सीएम गहलोत ने उदयपुर में ओड़ा रेलवे पुल के ट्रैक पर हुए विस्फोट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें इस घटना की जांच राजस्थान एटीएस-एसओजी से कराने का निर्णय लिया गया। ओड़ा रेलवे पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को विस्फोट हुआ था। जिसके बाद यह ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे रेलवे कर्मचारियों ने फिर से बहाल कर शुरू किया। इस घटना में आतंकी संगठन की साजिश का हाथ होने के चलते एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम जांच कर रहीं है। आज घटना स्थल पर एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ पहुंचे है और बारीकी से जांच में जुटे है।

सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 37 नए पद स्वीकृत

01


एटीएस एड़ीजी अशोक राठौड़ ने बताया है कि कुछ सवालों के जवाब बाकी रह गए है। जिनकी जांच घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर की जा रहीं है। इस घटना आंतकी संगठन के हाथ की आंशका है। ऐसे में इसे लेकर बारीकी से जांच की जा रहीं है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेंगा। फिलहाल घटना स्थल पर एटीएस की टीम की टीम मौजूद है।