Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बारां जिले में मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी जंग, चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News:  बारां जिले में मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी जंग, चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

कोटा/बारां न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा संभाग के बारां जिले से सामने आई है। बारां जिले के चौमुखा क्षेत्र स्थित माला देवी मोहल्ले में  देर रात मामूली कहासुनी को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। चाकूबाजी में एक पक्ष के 4 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालात में कोटा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी राजेन्द्र मीना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर जताई बारिश की संभावना

01

एएसआई मोहनलाल ने बताया कि चौमुखा बाजार निवासी बिट्टू , निखिल , विश्वेन्द्र, मालादेवी मोहल्ला निवासी रवि, कुलदीप पाठक के घर पर बैठे हुए थे। वहां बैठकर किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान मालादेवी मोहल्ला निवासी विराट चौहान, सम्राट चौहान और अफजल ड्राइवर और उसके 3-4 अन्य साथी घर पर आ गए। जिनके बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान आरोपियों ने एक पक्ष के निखिल, बिट्टू, रवि, कुलदीप पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में चारों लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चारों घायलों को कोटा रेफर कर दिया। कोटा पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद गंभीर घायल निखिल उर्फ नन्नू को मृत घोषित कर दिया।

पेपर लीक मामले पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा-एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर नहीं उतरी खरी

01

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और घायलों के पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिट्टू और विराट के बीच उधारी के 2 हजार रुपए के लेनदेन की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।