Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर जताई बारिश की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert:  प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर जताई बारिश की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में अब सर्दी बढ़ने लगी है और अब लगातार ठिठुरन भी बढ़ रहीं है। बता दें कि  राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की आशंका जताई है। अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। आज तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हुआ। जिसके कारण सर्दी कमजोर हुई है। जबकि माउंट आबू और शेखावाटी अंचल में सर्दी का असर ज्यादा है। इन इलाकों में ओस जमने लगी है।

कोटा में बेकाबू डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीण

01

 पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश हुई। इससे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम सर्द हो गया है। सर्दी बढ़ने से खेतों में ओस नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सक्रिय होने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण के बीकानेर संभाग के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बरसात होगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ऐसा होगा। वहीं श्रीगंगानगर में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल से आज सीएमओ में होंगी वार्ता, 20 सूत्रीं मांगों पर होंगा अहम फैसला

01

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा। खासतौर पर देर शाम और सुबह के समय सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम सर्द रहेगा। सर्दी का अहसास अधिक होगा। सुबह और शाम आसमान में कोहरा छाया रहेगा।