Aapka Rajasthan

Paper Leak 2022: पेपर लीक मामले पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा-एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर नहीं उतरी खरी

 
Paper Leak 2022: पेपर लीक मामले पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा-एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर नहीं उतरी खरी

जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश में 12-13 नवंबर को आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा का पेपर आउट हो गया। इसके बाद 12 नवंबर को हुई दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है और इसे मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय करार दिया है।

राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल से आज सीएमओ में होंगी वार्ता, 20 सूत्रीं मांगों पर होंगा अहम फैसला

01


बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी परीक्षा निष्पक्षता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। वनरक्षक भर्ती परीक्षा भी इस बात को प्रमाणित करती है। इस परीक्षा में जिस तरीके से मुन्नाभाई पकड़े गए हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस सरकार भर्ती परीक्षाओं में धांधली का रिकॉर्ड बनाना चाहती है। राजस्थान क्राइम के मामले में नंबर वन है। मासूम बालिकाओं के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं में एक नंबर पर है। अब भर्ती परीक्षाओं में धांधली का रिकॉर्ड बना रही है। इस तरह से भर्ती परीक्षाओं में धांधली लाखों मेहनतकश युवाओं के भविष्य को खराब कर रही है।

प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर जताई बारिश की संभावना

01

बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी मांग करती है कि निष्पक्षता के साथ भर्ती परीक्षाओं का सरकार आयोजन करवाएं। साथ ही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार कमजोर पिलरों पर टिकी हुई है, इसलिए किसी भी तरह की कार्रवाई से बचना चाहती है।