Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में बेकाबू डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीण

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा में  बेकाबू डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीण

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले के बूढ़ादित थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बेकाबू डंपर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। शव के एक दो हिस्से सड़क किनारे फैल गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। शव को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए है। पिछले ढाई घंटे से ग्रामीण धरने पर बैठे है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से समझाइस में जुटे है। मृतक धनराज सुबह दूध लेने डेयरी पर आया था। दूध लेकर जाते समय सामने से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया ओर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में धनराज की दर्दनाक मौत हो गई है। 

प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगारों को फिर से नौकरी की चिंता, विद्या संबल संविदा शिक्षक भर्ती को स्थगित करने के आदेश जारी

01

बूढ़ादित सहकारी समिति अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि अल सुबह 8 लाइन प्रोजेक्ट में काम में लगे एक डंपर ने धनराज को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के चिथड़े चिथड़े हो गए। पुलिसकर्मी शव के चिथड़ों को कट्टे में डाल रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और धरने पर बैठ गए।  परिजनों सहित बड़ी संख्या में धरने पर बैंठे ग्रामीणो की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही बदसलूकी करने वाले हेड कांस्टेबल गणेश गुंजल को सस्पेंड किया जाए। पिछले ढाई घंटे से ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर धरने पर बैठे है।

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच पायलट की खड़गे से मुलाकात अहम, जानें किन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

01

बूढ़ादित थाना डेड कांस्टेबल गणेश गुंजल ने बताया कि अज्ञात डंपर की टक्कर से धनराज की मौत हुई है। सम्भवतयाः डंपर का पीछे का टायर से धनराज पर चढ़ा है। जिससे उसके शरीर का कुछ हिस्सा सड़क की साइड पर गिरा।उसे तिरपाल में रखने लगे तो ग्रामीणों ने विरोध जताया था। मौके पर अधिकारी समझाइस कर रहे है।