Aapka Rajasthan

Mega Job Fair 2022: जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में लगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 43 हजार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

 
Mega Job Fair 2022: जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में लगा दो दिवसीय रोजगार मेला,  43 हजार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

जयपुर न्यूज डेस्क।  प्रदेश के युवाओं को रोजगार के शानदार अवसर उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आगाज हुआ है। मेगा जॉब फेयर से युवाओं को रोजगार के 10 हजार से ज्यादा अवसर मिलने की संभावना है। इस फेयर में 17 सेक्टर की 60 से ज्यादा कम्पनियां मौके पर प्लेसमेंट दे रही है। मेगा फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपने साकार करने के लिए उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के हुनरमंद युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 14 से 15 नवम्बर तक दो दिवसीय जॉब फेयर आयोजित कराया जा रहा है जिसमे लगभग 43 हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। 

वनरक्षक परीक्षा 2022 रद्द होने पर बीजेपी ने उठाए सवाल, सतीश पूनिया सहित बीजेपी के इन नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा

01


जॉब फेयर में 17 सेक्टर की 60 से ज्यादा निजी कम्पनियों द्वारा लगभग 10 हजार वेकेंसी को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। पहले दिन ही लगभग 16500 युवाओं का साक्षात्कार लेकर व 5000 से अधिक प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया जाकर लगभग 825 युवाओं को मौके पर ही प्लेसमेंट दिया जा चुका है। फेयर के लिए हजारों युवा सुबह से ही बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंच गए थे।  दिन भर रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू व ऑफर के दौर चले। शाम को इनका जोश तब दुगना हो गया जब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके बीच पहुंच गए। इस कार्यक्रम में सीएम गहलोत के अलावा मंत्री अशोक चांदना, विधायक  गंगा देवी, महापौर जयपुर हेरिटेज नगर निगम  मुनेश गुर्जर, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव  पी.सी. किशन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जॉबफेयर में आए युवा उपस्थित थे। 

विजय बैंसला की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी पर कांग्रेस का पलटवार, पीसीसी के सचिव जसवंत गुर्जर ने कही यह बात

01


इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेगा जॉब फेयर में नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों से मिलकर उनकी हौंसला अफज़ाई की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। इस दौरान जॉब फेयर में आई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ निजी क्षेत्र में लगभग 30 हजार नौकरियां सृजित करने के लिए एमओयू साइन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रत्येक युवा अपने लिए एक अच्छा भविष्य चाहता है। प्रदेश में अब तक लगभग 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, लगभग इतने ही पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है तथा 1 लाख नौकरियों की और घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला बजट राज्य के युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा। उन्होंने युवाओं से आगे बढ़कर बजट के लिए अधिक से अधिक सुझाव राज्य सरकार को भेजने का आह्वान किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। चिरंजीवी योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है।