Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 37 नए पद स्वीकृत

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 37 नए पद स्वीकृत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के बढ़ते विरोध के कारण अब उनको रिझाने का काम कर रहीं है। इसी के चलते आज बेरोजगार संघ की सीएमओं में सीएम सचिव कुलदीप रांका की मुलाकात होंगी। वहीं दूसरी ओर ससीएम गहलोत बेरोजगारों को बड़ी सौगात देते हुए निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 35 कनिष्ठ सहायक एवं 2 सूचना सहायकों के पदों सहित कुल 37 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

सरदारशहर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, आज बीजेपी ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा

01

सीएम गहलोत की स्वीकृति से निदेशालय सहित जयपुर, जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझनूं, झालावाड़, करौली, नागौर,पाली, राजसंमद,सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, प्रतापगढ़, टोंक एवं श्रीगंगानगर के विभिन्न लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, विशिष्ट लोक अभियोजक कार्यालयों के लिए कनिष्ठ सहायक एवं सूचना सहायक के पदों का सृजन किया जाएगा। 

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में कोटा-चित्तौड़ NH-27 पर हादसा, ट्रक और रोड़वेज बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

01


बता दे कि  प्रदेश के जिला स्तर, विशिष्ट न्यायालय स्तर एवं अपर जिला स्तर के न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों के विरुद्ध अपील अथवा नो-अपील के निर्णय़ किए जाने का अति महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समय में करना होता है। अब नवीन पदों का सृजन होने से कार्य समयावधि और सुगमता से हो सकेगा।  बता दें इससे पहले भी सीएम गहलोत संवेदनशील निर्णय ले चुके हैं। सीएम गहलोत का कहना है कि उनकी सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। गहलोत सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जाॅब फेयर आय़ोजित कराने का निर्णय लिया है। राजधानी जयपुर में जाॅब फेयर मेला का आयोजन किया है। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को प्लेसमेंट मिला है। इससे पहले जोधपुर में जाॅब फेयर मेला का आयोजनज किया गया था।