Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में 38 नवीन पदों को होगा सृजन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में 38 नवीन पदों को होगा सृजन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पदों को होगा सृजन, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस स्वीकृति से विभाग में सूचना सहायक के जिला स्तर पर 35 पद,  मुख्यालय पर 2 पद एवं नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 1 पद सहित कुल 38 नवीन पद सृजित होंगे। 

 प्रदेश में भारी बारिश से लगा शहर-शहर में जल कर्फ्यू , मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक दी भारी बारिश की चेतावनी

 प्रदेश में इस साल झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है।  जुलाई में पहले दौर की बारिश ने जहां पिछले 66 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, तो अगस्त के पहले 2 सप्ताह में दूसरे दौर की झमाझम बारिश ने राजस्थान को जमकर भिगोया, वही अब राजस्थान में मानसून के तीसरे दौर की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश में लगातर हो रही बारिश से कई जिलों के शहरों में बाढ़ के हालत बन गए है। 


राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, आखिरी तारीख 23 अगस्त

 राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो गई है। आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संस्कृत विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा भी कर दी है। 


राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश को दौर जारी, कोटा जिले में बने बाढ़ के बने हालात

राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कोटा संभाग में रविवार शाम से हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।  निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। बीती शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोटा और बूंदी कलेक्टर ने भी जिले के सरकारी और निजी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है।  


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, हाई प्रोफाइल पार्टी का किया भंड़ाफोड़

राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाई प्रोफाइल पार्टी का भंड़ाफोड़ किया है। राजधानी जयपुर में सायपुरा फार्म हाउस में अवैध रुप से आयोजित कैसीनो व डांस बार पर पुलिस ने देर रात 2 बजे छापा मार करवाई को अंजाम दिया है। यह हाई प्रोफाइल पार्टी जयपुर शहर से करीब 25 किमी दूर सायपुरा गांव में सायपुरा फार्म हाउस में चल रही थी। 

प्रदेश में देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

राजस्थान में रविवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है।  भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है।

सीकर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के बाटड़ानाउ गांव के पास आज एक सड़क एक्सीडेंट  हो गया है। इस हादसे में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत हो गई। यह परिवार सालासर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार को बजरी से भरे ट्रोले ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को दी है। 


उदयपुर में भारी बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर, दो बाइक सवार युवक नदी पार करते समय बहे

उदयपुर में हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।  रविवार देर रात उदयपुर के डबोक थाना इलाके के ऑडी नांदवेल पर नदी पार करते समय दो बाइक सवार युवक की बाइक स्लिप हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार नदी में जा गिरे और नदी के तेज बहाव में बह गए।  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है , लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली है। नदी में अभी भी  सर्च अभियान जारी है। 


राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण, बीते 24 घंटे में 402 नए केस आए सामने और 4 मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।राजस्थान में बीते 24 घंटे में 402 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है और 4 लोगों की मौत हो गई है।  इनमें जयपुर में 123 और भरतपुर में 66 नए पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 4244 हो गई है। 


राजस्थान कांग्रेस में बदलावों की हलचल के बीच सवाल, माकन और वेणुगोपाल का दौरा अचानक क्यों हुआ निरस्त

राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज है। प्रदेश में सरकार और संगठन में बदलावों को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। हालात यह है कि संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन के नेतृत्व में जब महंगाई के खिलाफ दिल्ली में 4 सितम्बर को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर जयपुर में विधायकों, पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई तो इसे राजस्थान में संभावित बदलाव की फीडबैक के रूप में देखा जाने लगा।