Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश को दौर जारी, कोटा जिले में बने बाढ़ के बने हालात
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कोटा संभाग में रविवार शाम से हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। बीती शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोटा और बूंदी कलेक्टर ने भी जिले के सरकारी और निजी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी कक्षाएं सोमवार के लिए स्थगित कर दी है। जिसके बाद सभी छात्रों को हिदायत दी है कि हॉस्टल से बाहर नहीं निकले. कोटा से गुजर रहे प्रमुख मार्ग भी बाधित हो गए हैं। इनमें कोटा-सांगोद और कोटा ग्वालियर, सवाईमाधोपुर, श्योपुर शामिल है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, हाई प्रोफाइल पार्टी का किया भंड़ाफोड़
दूसरी तरफ पूरा शहर बारिश से पानी-पानी हो गया है। शहर की कई सड़कों पर पानी का दरिया बह रहा है। इनमें मुख्यता प्रेमनगर, बजरंग नगर और जवाहर नगर इलाके की सड़कें शामिल हैं। बजरंग नगर इलाके से निकल रहा नाला भयंकर बारिश के चलते उफान पर है और जिसका पानी त्रिवेणी आवास व आदित्य आवास सहित कई कॉलोनियों में प्रवेश कर गया है। दूसरी तरफ शहर के जवाहर नगर नाले का पानी भी ओवरफ्लो हो गया है। तलवंडी और जवाहर इलाके में मकानों में घुस गया है। इसके साथ ही जवाहर नगर मेन रोड पर भी दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है। अभी भी लगातार बारिश का क्रम जारी है. बता दें, जिले में करीब 15 घंटों में करीब 9 इंच बारिश हुई है।
कोटा के प्रेमनगर, डीसीएम, बोरखेड़ा, रायपुरा, देवली अरब रोड, अनंतपुरा सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है। सैकड़ों की संख्या में कॉलोनियों में पानी भर गया है। जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में निचले इलाकों में रेस्क्यू भी नगर निगम की टीम शुरू कर सकती है। कुछ समय में ही नगर निगम की गोताखोर और रेस्क्यू टीम नाव इन इलाकों में चला सकती है। इसके अलावा आरएसी और एसडीआरएफ की मदद भी ली जा सकती है। कुछ कच्चे मकान भी कच्ची बस्तियों में गिरे हैं। मौसम विभाग ने कोटा संभाग में 21 और 22 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसमें हिदायत दी थी कि कोटा में 115 से 205 मिलीलीटर बारिश तक की बारिश हो सकती है।
Breaking 🌧️🌧️#Kota recorded 224mm #Rainfall in last 24hrs till 8:30am , This is Highest ever 1 day Rainfall during month of August
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) August 22, 2022
Prev = 193.1mm on 7th Aug 2016#Bhopal 190.5mm#Guna 174.9mm#Sagar 173.8mm#Raisen 162.0mm#Jabalpur 160.0mm#Rajasthan #MadhyaPradesh #Monsoon pic.twitter.com/Se0F5ZEUTc
कोटा के गांधी सागर बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही लोकल इनफ्लो भी चंबल नदी में बढ़ गया है। जिसके चलते कोटा बैराज के 13 गेटों को 215 फीट खोलकर 2,38,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसी तरह से बारिश चलती रही और गांधी सागर से भी पानी की निकासी की गई, तब यह निकासी 3 लाख से भी ज्यादा जा सकती है। दूसरी तरफ जवाहर सागर बांध से 2,33,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह निकासी बढ़ने पर अलर्ट जारी किया है।