Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में भारी बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर, दो बाइक सवार युवक नदी पार करते समय बहे

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में भारी बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर, दो बाइक सवार युवक नदी पार करते समय बहे

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।  रविवार देर रात उदयपुर के डबोक थाना इलाके के ऑडी नांदवेल पर नदी पार करते समय दो बाइक सवार युवक की बाइक स्लिप हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार नदी में जा गिरे और नदी के तेज बहाव में बह गए।  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है , लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली है। नदी में अभी भी  सर्च अभियान जारी है। 

राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

सुबह से ही सिविल डिफेंस की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से नांदवेल नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है। डबोक थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि देर रात को मामले की सूचना लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली है। आज सुबह से ही फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है। प्राथमिक तौर पर सामने आया कि बाइक फिसलने के कारण दोनों बाइक सवार अचानक नीचे गिर गए और नदी में बह गए। 

राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश को दौर जारी, कोटा जिले में बने बाढ़ के बने हालात

01

बताया जा रहा है कि एक युवक मशक्कत कर बाहर भी निकल आया लेकिन दूसरा उसका साथी बाइक को पकड़कर नदी में ही खड़ा रहा है।  ऐसे में बाहर निकले युवक ने उसके साथी को बाइक छोड़कर बाहर आने को कहा लेकिन उसने बाइक नहीं छोड़ी और बाइक सहित आगे बह गया। ऐसे में बाहर खड़े युवक ने भी उसको बचाने के लिए छलांग लगा दी और दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गए है।  पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।  लेकिन दोनों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।