Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, हाई प्रोफाइल पार्टी का किया भंड़ाफोड़
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाई प्रोफाइल पार्टी का भंड़ाफोड़ किया है। राजधानी जयपुर में सायपुरा फार्म हाउस में अवैध रुप से आयोजित कैसीनो व डांस बार पर पुलिस ने देर रात 2 बजे छापा मार करवाई को अंजाम दिया है। यह हाई प्रोफाइल पार्टी जयपुर शहर से करीब 25 किमी दूर सायपुरा गांव में सायपुरा फार्म हाउस में चल रही थी। दिल्ली के एक इवेंट संचालक ने इस अय्याशी वाली पार्टी के लिए 2-2 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से फीस रखी थी। इस पार्टी में शामिल लोगों में ज्यादातर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, हैदराबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र व राजस्थान के है। वहीं, गिरफ्तार फार्महाउस का मैनेजर मोहित सोनी जयपुर का है।
प्रदेश में देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता
Cop, prof among 84 nabbed from #Jaipur resort; #Casino party busted in police #Raid, #Jaisinghpura Area pic.twitter.com/8ZVdDIPVmy
— Himanshu dixit 💙🇮🇳 (@HimanshuDixitt) August 22, 2022
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि वीकेंड पर दो दिन के लिए यह फार्महाउस बुक करवाया गया था। जहां पुलिस ने रात 2 बजे दबिश देकर इवेंट संचालक सहित 71 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 13 डांस गर्ल को भी पकड़ा है। ये सभी पार्टी में डांस के लिए बाहर से बुलाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 लाख 71 हजार रुपए की रकम भी बरामद की है। इसके अलावा अंग्रेजी शराब की बोतलें, हुक्के, ताश पत्तियां, 14 लक्जरी कार व 1 ट्रक भी जब्त किया है। पुलिस की गिरफ्तार में आए लोगों में कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर, बैंगलोर का एक तहसीलदार और एक कॉलेज प्रोफेसर भी शामिल है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि सायपुरा बाग फार्महाउस में एक हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही है। जिसमें अवैध रुप से केसीनो, डांस बार, और जुआ सट्टा चलाया जा रहा है। तब एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर खलील अहमद की टीम गठित की गई। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार देर रात 2 बजे सायपुरा फार्म हाउस पर छापा मारा। पुलिस को देखकर रात को उत्तेजक डांस के बीच लोग शराब छलका रहे थे। वहीं, कुछ लोग जुआ सट्टा खेल रहे थे। वहां पुलिस आने की खबर से अफरातफरी मच गई। लेकिन पार्टी में मौजूद लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ महिलाओं को मनोरंजन के लिए जयपुर लाने पर मानव तस्करी का मामला भी दर्ज किया है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि गिरफ्तार नरेश मल्होत्रा ने अपने बेटै मनवेश के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल इवेंट का आयोजन किया था। उन्होंने जयपुर के रहने वाले किशन को इसकी बागडोर सौंपी थी। इसके अलावा मेरठ के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी मनीष शर्मा को भी इवेंट के लिए तैयार किया। पुलिस के मुताबिक मनीष शर्मा देश के कई बड़े शहरों में इस तरह की हाई प्रोफाइल पार्टी आयोजित करवाता रहा है। वह देश के बड़े जुआरियों के संपर्क में रहता है। जयपुर से पहले मनीष शर्मा ने नेपाल में यह इवेंट करवाया था। वहीं, अगला इवेंट जयपुर में करवाने की योजना बनाई थी।