Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में रविवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है।  भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में 236 किमी दूरी पर दर्ज हुआ है।  भूकंप उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे। 

जालोर में बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता दिग्विजयसिंह के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, आज भी कई नेता करेंगे जालोर का दौरा

01

बताया जा रहा है कि भूकंप के हल्के झटके बीकानेर से सटे राजस्थान के अन्य जिलों में भी महसूस हुए हैं।  भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।  वैसे भी आमतौर पर रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता होने पर नुकसान का डर रहता है।  राजस्थान में हो रही बारिश के बीच भूकंप आने से लोग परेशानी जरूर हैं। 

राजस्थान में फिर शुरू होगा मानसून का दौर, मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त को किया अति भारी बारिश का अलर्ट जारी

01

आपके बता दें कि इससे पहले शनिवार को लखनऊ के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था।  यूपी में शनिवार को रात एक बजकर 12 मिनट पर भूकंप से धरती कांप उठी थी। भूकंप के झटके यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए थे। इसके अलावा शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी।  रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में भी आया था।