Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पदों को होगा सृजन, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 
Rajasthan Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पदों को होगा सृजन, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस स्वीकृति से विभाग में सूचना सहायक के जिला स्तर पर 35 पद,  मुख्यालय पर 2 पद एवं नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 1 पद सहित कुल 38 नवीन पद सृजित होंगे। 

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, आखिरी तारीख 23 अगस्त

01

बता दे कि प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले राज्य सरकार युवा बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए कम संख्या में ही सही लेकिन विभिन्न विभागों में नए पद सृजित कर रही है।  इस क्रम में अब डीआईपीआर में सूचना सहायक के 38 नए पद सृजित किए गए हैं। जिनकी जल्द विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी. नए पदों को निकालने की पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं। 

सीकर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत

01


सभी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयों के जरिए जिलों में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक तुरंत पहुंच सकेगी। सूचना सहायक सोशल मीडिया के जरिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारियां पहुंचाकर लाभान्वित कर सकेंगे। जिससे आम जनता तक कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां पहुंचे और इसका फायदा उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में मिल सकें।