Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में भारी बारिश से लगा शहर-शहर में जल कर्फ्यू , मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक दी भारी बारिश की चेतावनी

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में भारी बारिश से लगा शहर-शहर में जल कर्फ्यू , मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक दी भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में इस साल झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है।  जुलाई में पहले दौर की बारिश ने जहां पिछले 66 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, तो अगस्त के पहले 2 सप्ताह में दूसरे दौर की झमाझम बारिश ने राजस्थान को जमकर भिगोया, वही अब राजस्थान में मानसून के तीसरे दौर की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश में लगातर हो रही बारिश से कई जिलों के शहरों में बाढ़ के हालत बन गए है। 

सीकर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत

01


बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, दौसा और करौली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई। कोटा और झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान सर्वाधिक बारिश 234 मिमी डग, झालावाड़ में और कोटा शहर में 224 मिमी  बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान के कोटा और टोंक जिले में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। कोटा के गांधीसागर बांध के गेट खोल कर जल निकासी की जा रहीं है। लेकिन भारी बारिश से कोटा जिले के निचले इलाको के मकानों में पानी भर गया है और सड़क के नदिया बन गई है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पदों को होगा सृजन, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

01


मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, दौसा और करौली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की दर्ज की गई। कोटा और झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। इससे यहाँ पर बाढ़ के हालत बन गए है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश 234 मिमी डग, झालावाड़ में दर्ज की गई है। कोटा शहर में 224 मिमी, नेनवा 219  मिमी , बीगोद 222 मिमी , सुल्तानपुर 210 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा एक दर्जन जिलों में 100 मिमी  से 150 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए नए सिस्टम के असर के चलते 24 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है।