Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आ रहीं है। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के बाटड़ानाउ गांव के पास आज एक सड़क एक्सीडेंट  हो गया है। इस हादसे में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत हो गई। यह परिवार सालासर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार को बजरी से भरे ट्रोले ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को दी है। 

उदयपुर में भारी बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर, दो बाइक सवार युवक नदी पार करते समय बहे

01

जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार से कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाटड़ानाउ गांव के पास बजरी से भरे ट्रोले ने लापरवाही पूर्वक कार को टक्कर मार दी है। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को नजदीकी सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, आखिरी तारीख 23 अगस्त

01

लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा।  पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मारने के बाद बजरी से भरे ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही ह।